सुरक्षा के दृष्टिकोण से ऐसा किया गया है. श्री सिंह ने बताया कि कंपनी के सीएमडी टीके लाहिड़ी की सलाह पर यह पहल की गयी है, ताकि सड़क दुर्घटना में कोई अनहोनी न हो सके. सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जा रहा है. मालूम हो की प्रशासनिक विभाग में केयर टेकर के पद पर कार्यरत कर्मचारी प्रकाश बक्शी की मृत्यु 13 अप्रैल की देर शाम सड़क दुर्घटना में हो गयी थी.
बताते हैं कि अगर वह हेलमेट पहने होते तो उनकी जान बचायी जा सकती थी. बीसीसीएल के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों से भी हेलमेट पहन कर ही बाइक चलाने की अपील की गयी है.