Advertisement
थर्ड और फोर्थ ग्रेड में होगी नियुक्ति
धनबाद: उत्तरी छोटानागपुर के प्रमंडलीय आयुक्त सुरेंद्र सिंह मीणा ने कहा है कि जिला स्तर पर तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के रिक्त पदों पर जल्द ही बहाली होगी. इसके लिए उपायुक्त को राज्य कर्मचारी आयोग के पास अधियाचना भेजने के लिए कहा गया है. गुरुवार को समाहरणालय में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से […]
धनबाद: उत्तरी छोटानागपुर के प्रमंडलीय आयुक्त सुरेंद्र सिंह मीणा ने कहा है कि जिला स्तर पर तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के रिक्त पदों पर जल्द ही बहाली होगी. इसके लिए उपायुक्त को राज्य कर्मचारी आयोग के पास अधियाचना भेजने के लिए कहा गया है. गुरुवार को समाहरणालय में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि धनबाद जिले के विभिन्न सरकारी दफ्तरों में लिपिक, चालक, पंचायत सेवक, राजस्व कर्मी, जिनकी नियुक्ति उपायुक्त करते हैं, की बहाली होगी. रिक्त पदों की सूची तैयार की जा रही है.
उन्होंने कहा कि धनबाद जिले में एमआरपी से अधिक मूल्य पर शराब बेचने की शिकायत मिली है. डीसी को इसकी जांच कर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. साथ ही सभी शराब दुकानों में शराब के बोतल का स्टॉक जांच कराने को भी कहा गया है. अगले माह से शराब के स्टॉक की जानकारी ऑनलाइन होगी. अवैध बालू खनन एवं बिना लाइसेंस के चल रहे ईंट भट्ठों पर भी सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है.
राजस्व वसूली में तेजी लायें
इससे पूर्व समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक में आयुक्त ने सभी विभागों को राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया. विशेष कर वाणिज्य कर, खनन, परिवहन विभाग को राजस्व लक्ष्य प्राप्ति के लिए कई निर्देश दिया गये. जिन शराब दुकानों की बंदोबस्ती नहीं हो पायी है, उसकी बंदोबस्ती करने को कहा गया. बैठक में उपायुक्त केएन झा ने बताया कि पारसनाथ एक्शन प्लान के तहत लगभग आठ सौ करोड़ की योजनाएं बना कर सरकार के पास भेजी जा चुकी है. साथ ही पारसनाथ एक्शन प्लान के अंतर्गत चयनित 30 गांवों में 26 करोड़ की योजनाएं शुरू की गयी है. वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप-विकास आयुक्त, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) बीपीएल दास, डीडीसी अशोक सिंह, अपर समाहर्ता (आपूर्ति) अनिल सिंह, डीआरडीए के निदेशक कृष्ण किशोर, अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement