22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजय सिंह है चंदा अपहरणकांड का मास्टर माइंड

धनबाद: स्काइलॉर्क होटल के ईडी उदय शंकर चंदा के अपहरण का मास्टर माइंड बिहार के रिटायर्ड डीएसपी मंगल सिंह का बेटा अजय सिंह ही है. अजय सिंह गया के डॉक्टर पंकज गुप्ता व उनकी पत्नी शुभ्रा गुप्ता का अपहरण करने वाला गैंग का भी सरगना है. इसी मामले में वह गिरफ्तार हुआ है. अजय को […]

धनबाद: स्काइलॉर्क होटल के ईडी उदय शंकर चंदा के अपहरण का मास्टर माइंड बिहार के रिटायर्ड डीएसपी मंगल सिंह का बेटा अजय सिंह ही है. अजय सिंह गया के डॉक्टर पंकज गुप्ता व उनकी पत्नी शुभ्रा गुप्ता का अपहरण करने वाला गैंग का भी सरगना है. इसी मामले में वह गिरफ्तार हुआ है. अजय को पांच वर्षो से बैंक मोड़ पुलिस खोज रही थी.

बिहार पुलिस द्वारा जेल भेजे गये बलिंदर सिंह व गोपाल तिवारी उर्फ बाबा ने चंदा अपहरण कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए अजय सिंह के कहने पर घटना को अंजाम दिये जाने की बात कही थी. चंदा अपहरण कांड से संबंधित केस रिकार्ड में दोनों का बयान दर्ज है. बाबा की मौत हो चुकी है. बैंक मोड़ पुलिस की पूछताछ में बलिंदर व बाबा ने कहा था कि चंदा की वर्ना कार अजय सिंह के पास है.

चंदा का अपहरण कर उसे टवेरा गाड़ी में शेखपुरा ले गये थे. वर्ना कार को अजय सिंह के पास भिजवा दिया था. चंदा को फिरौती लेकर किऊल में मुक्त किया गया था. बलिंदर व बाबा से पूछताछ में खुलासा हुआ था कि अजय सिंह के कहने पर ईडी का अपहरण हुआ था. अजय ने राजस्थान के अपराधी धर्मेद्र ठाकुर, तमीम उर्फ भाई उर्फ पहलवान, सन्नी उर्फ छोटू को चंदा के अपहरण के लिए भेजा था. धनबाद के मनोज सिंह व वीरु सिंह चंदा की पूरी जानकारी गैंग को उपलब्ध करा रहा था. अजय की लखनऊ में गिरफ्तारी के बाद बैंक मोड़ पुलिस रेस हो गयी है. आर्म्स एक्ट में गोमतीनगर थाना की पुलिस ने अजय व उसके साथियों को जेल भेजा है. गया पुलिस अजय व उसके सहयोगियों को रिमांड कर ला रही है. बैक मोड़ पुलिस गया पुलिस के संपर्क में है.

अजय के गया आने के बाद बैंक मोड़ पुलिस वहां जायेगी. बैंक मोड़ पुलिस ईडी की वर्ना कार की बरामदगी के साथ-साथ अपहरण में शामिल धर्मेद्र ठाकुर, तमीम उर्फ भाई उर्फ पहलवान, सन्नी उर्फ छोटू के साथ-साथ धनबाद के लोकल लिंक मनोज सिंह व वीरु सिंह के बारे में अजय से पूछताछ करेगी.

फ्लैश बैक : 2011 की दो जुलाई को होटल स्काइलॉर्क के इडी उदय शंकर चंदा कोलकाता स्थित अपने घर वर्ना कार से जा रहे थे. कार चालक दीपक सिंह चला रहा था. जंगलपुर के समीप टवेरा से ओवरटेक कर अपराधियों ने वर्ना रुकवायी और चंदा को टवेरा में बैठा गाड़ी बैक कर गिरिडीह होते हुए शेखपुरा ले गये थे. वर्ना कार को अपहरणकर्ता गैंग के मास्टरमाइंड अजय के पास पटना भेज दिया गया था. परिजनों से फिरौती लेने के बाद 31 जुलाई को चंदा को किऊल स्टेशन के पास छोड़ दिया गया था. अपहरणकर्ताओं ने चंदा के घर दर्जन भर मोबाइल से फोन कर फिरौती मांगी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें