23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा में प्रदीप सोंथालिया के नाम पर सहमति, घोषणा नहीं

धनबाद: धनबाद मेयर पद के लिए भाजपा किस उम्मीदवार को समर्थन देगी, इसकी घोषणा सोमवार को भी नहीं हो पायी. लेकिन माना जा रहा है कि पार्टी के अंदर उद्योगपति प्रदीप सोंथालिया के नाम पर सहमति बन गयी है. हालांकि औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. सोमवार को मेयर पद को ले कर भाजपा में मंथन […]

धनबाद: धनबाद मेयर पद के लिए भाजपा किस उम्मीदवार को समर्थन देगी, इसकी घोषणा सोमवार को भी नहीं हो पायी. लेकिन माना जा रहा है कि पार्टी के अंदर उद्योगपति प्रदीप सोंथालिया के नाम पर सहमति बन गयी है. हालांकि औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. सोमवार को मेयर पद को ले कर भाजपा में मंथन का दौर चलता रहा.

साथ ही धनबाद में अफवाहें भी फैलती रही. सूत्रों की मानें तो झारखंड के चार बड़े भाजपा नेता जिनमें सीएम रघुवर दास, पूर्व सीएम अजरुन मुंडा, प्रदेश महामंत्री (संगठन) राजेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, जिन्हें प्रत्याशी चयन की जिम्मेदारी दी गयी है, में सोंथालिया के नाम पर सहमति बन गयी है. इसकी घोषणा की जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष को सौंपी गयी है. लेकिन प्रदेश अध्यक्ष या पार्टी के किसी बड़े पदाधिकारी ने इस पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं. दिन भर केवल कयास ही लगाये जाते रहे. भाजपा के जिला पदाधिकारी से ले कर छोटे कार्यकर्ता तक मीडिया एवं रांची में दूसरे स्रोतों से जानकारी लेने में लगे रहे.

सांसद, विधायकों का है दबाव
भाजपा के अंदर प्रदीप सोंथालिया को प्रत्याशी बनाने के लिए धनबाद भाजपा का एक बड़ा तबका लगा हुआ है. सांसद पीएन सिंह भी श्री सोंथालिया के पक्ष में हैं. धनबाद भाजपा में सांसद का समर्थन बड़ा मायना रखता है. प्रदेश भाजपा में भी सांसद की मजबूत पकड़ है. आज सांसद रांची में ही थे. देर शाम धनबाद लौटे. वहीं विधायक राज सिन्हा, संजीव सिंह, फूलचंद मंडल भी प्रदीप संथोलिया को भाजपा समर्थित प्रत्याशी बनाने के पक्ष में हैं. धनबाद जिले के केवल एक विधायक ढुलू महतो सोंथालिया के खिलाफ हैं. श्री महतो अपनी पत्नी सावित्री देवी की उम्मीदवारी के लिए अड़े हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें