24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट में सरेंडर कर सकता है शशि सिंह!

धनबाद: कांग्रेसी नेता सुरेश सिंह हत्याकांड में फरार अभियुक्त प्रमोद लाला के सरेंडर के बाद अब एक अन्य अभियुक्त मोनू सिंह भी सरेंडर कर सकता है. दोनों की जमानत के बाद शशि भी कोर्ट में सरेंडर कर सकता है. यह चर्चा जोरों पर है. शशि की अग्रिम जमानत अर्जी हाइकोर्ट से खारिज हो चुकी है. […]

धनबाद: कांग्रेसी नेता सुरेश सिंह हत्याकांड में फरार अभियुक्त प्रमोद लाला के सरेंडर के बाद अब एक अन्य अभियुक्त मोनू सिंह भी सरेंडर कर सकता है. दोनों की जमानत के बाद शशि भी कोर्ट में सरेंडर कर सकता है. यह चर्चा जोरों पर है. शशि की अग्रिम जमानत अर्जी हाइकोर्ट से खारिज हो चुकी है. हाइकोर्ट ने लोअर कोर्ट में सरेंडर का निर्देश दिया है. फरार चल रहे आलोक वर्मा सरेंडर कर अभी जमानत पर है. प्रमोद लाला ने भी मंगलवार को सरेंडर कर दिया है. चर्चा है कि शशि को सरेंडर कराने को लेकर परिवार में वकीलों से राय ली जा रही है.

अभी जेल में शशि के मामा पवन सिंह, राजीव रंजन के करीबी रहे पिंटू सिंह व संजय सिंह उर्फ बउआ हैं. तीनों को मणींद्र नाथ मंडल हत्याकांड में उम्रकैद की सजा हुई है.

जानकारी हो कि सात दिसंबर 2011 को धनबाद क्लब में नुनू सिंह के बेटे के बहू भात के दौरान सुरेश सिंह की हत्या कर दी गयी थी. मौके से गिरफ्तार पवन पासवान ने सरकारी गवाह बन कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया है. शशि द्वारा गोली मारने की बात कही गयी तथा साथ में आलोक वर्मा, प्रमोद लाला, मोनू सिंह व मनोज सिंह की मौजूदगी की पुष्टि हुई. पांचों पुलिस पकड़ में नहीं आ सके तो पुलिस ने शशि, आलोक, प्रमोद व मोनू की कुर्की की. चारों को फरार घोषित कर कोर्ट में चाजर्शीट दाखिल की. मनोज का सत्यापन नहीं हो पाया. रामधीर व संजीव पर अनुसंधान जारी है. दोनों से पुलिस थाना में पूछताछ भी कर चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें