28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियर की ट्रेन से कट कर मौत

गोमो: विद्युत लोको शेड के वरीय अनुभाग अभियंता (एसएसइ) एचके मैती (48 वर्ष) की मौत शुक्रवार को गोमो में डाउन जैसलमेर-सियालदह एक्सप्रेस से कट कर हो गयी. वे चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास कर रहे थे. मैती धनबाद के हीरापुर तेलीपाड़ा के रहनेवाले थे. जानकारी के अनुसार वे शुक्रवार की दोपहर धनबाद जाने के […]

गोमो: विद्युत लोको शेड के वरीय अनुभाग अभियंता (एसएसइ) एचके मैती (48 वर्ष) की मौत शुक्रवार को गोमो में डाउन जैसलमेर-सियालदह एक्सप्रेस से कट कर हो गयी. वे चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास कर रहे थे. मैती धनबाद के हीरापुर तेलीपाड़ा के रहनेवाले थे. जानकारी के अनुसार वे शुक्रवार की दोपहर धनबाद जाने के लिए डाउन जैसलमेर-सियालदह एक्सप्रेस में चलती हालत में चढ़ गये.

इस ट्रेन का ठहराव गोमो में नहीं है. इस दौरान उनकी एक चप्पल खुल कर प्लेटफार्म पर गिर गयी. चप्पल लेने के लिए वे चलती ट्रेन से उतर गये. फिर चप्पल पहन कर पुन: ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे. तभी असंतुलित होकर वे ट्रेन के नीचे चले गये. ट्रेन उन्हें घसीटते हुए तीस फीट तक चली गयी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.

सूचना पाकर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा एलसी मिश्र घटनास्थल पहुंचे और जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. गोमो रेल पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. घटनास्थल पर सीनियर डीइइ अविनाश कुमार कुशवाहा, डीइइ अमित सर्राफ, एइइ आशुतोष झा, हरि शंकर, एसएसइ एसएन झा, संतोष कुमार, लाल सिंह, सीवाइएम किशोर कुमार, सीटीएफआर फूल कंवर समेत सैकड़ों कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें