25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढुल्लू की जमानत फिर हुई खारिज

धनबाद: रंगदारी के आरोपी को पुलिस कस्टडी, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने व वरदी फाड़ने के मामले में जेल में बंद जेवीएम विधायक ढुल्लू महतो की ओर से दायर जमानत अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी आनंद प्रकाश की अदालत में हुई. उभय पक्षों की बहस सुनने के बाद जमानत अर्जी खारिज कर […]

धनबाद: रंगदारी के आरोपी को पुलिस कस्टडी, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने व वरदी फाड़ने के मामले में जेल में बंद जेवीएम विधायक ढुल्लू महतो की ओर से दायर जमानत अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी आनंद प्रकाश की अदालत में हुई. उभय पक्षों की बहस सुनने के बाद जमानत अर्जी खारिज कर दी.

अंडर सेक्रेटरी का बयान दर्ज : सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश पंचम पीके उपाध्याय की अदालत में शुक्रवार को रिश्वतखोरी मामले की सुनवाई हुई. अदालत में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी साक्षी वीके शर्मा ने अपना बयान दर्ज कराते हुए कहा कि आयकर विभाग के सहायक आयकर आयुक्त स्वर्ण सिंह के खिलाफ अभियोजन चलाने के लिए लायी गयी फाइल पर स्वीकृति प्रदान की.

अभियोजन की ओर से विशेष अभियोजक पीसी महतो ने साक्षी का परीक्षण किया, जबकि प्रति परीक्षण समर श्रीवास्तव ने किया. कमल कुमार सिंह नामक व्यक्ति के बैंक खाता को सीबीआइ ने जब्त कर उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दिया. एक साजिश के तहत आरोपीद्वय स्वर्ण सिंह व टिंकू चौरसिया ने कमल कुमार सिंह से उसका बैंक खाता को रिलीज कराने व जांच कार्य में नरमी बरतने के एवज में 15 लाख रिश्वत की मांग की थी. श्री सिंह ने इसकी शिकायत धनबाद सीबीआइ से किया. 22 जनवरी 04 को सीबीआइ ने जाल बिछा कर टिंकू चौरसिया को एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें