Advertisement
करकेंद के युवा उद्यमी का शव बेकारबांध में
धनबाद: करकेंद के युवा व्यवसायी घनश्याम मित्तल (24) का शव शनिवार की दोपहर बेकारबांध तालाब में मिला. व्यवसायी की वैगन आर कार (जेएच 10 ए 2806) तालाब के किनारे खड़ी थी. सूचना मिलते ही धनबाद थाना की पुलिस, व्यवसायी के पिता अरुण मित्तल, संबंधी, करकेंद व धनबाद के दर्जनों कारोबारी मौके पर पहुंचे थे. घनश्याम […]
धनबाद: करकेंद के युवा व्यवसायी घनश्याम मित्तल (24) का शव शनिवार की दोपहर बेकारबांध तालाब में मिला. व्यवसायी की वैगन आर कार (जेएच 10 ए 2806) तालाब के किनारे खड़ी थी. सूचना मिलते ही धनबाद थाना की पुलिस, व्यवसायी के पिता अरुण मित्तल, संबंधी, करकेंद व धनबाद के दर्जनों कारोबारी मौके पर पहुंचे थे. घनश्याम शुक्रवार की शाम सात बजे घर से धनबाद के लिए निकला था, फिर नहीं लौटा.
शुक्रवार की रात पुटकी थाना को दिये आवेदन में अरुण मित्तल ने कहा है कि मेरा पुत्र घनश्याम मित्तल धनबाद कोई काम से शाम पांच बजे अपनी वैगन आर कार से घर से निकला. रात साढ़े आठ बजे तक घर नहीं आने पर हमों ने लोग खोज-बीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. उसके मोबाइल पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा है. लगता है कहीं चला गया है. लड़का का पता लगाने की कृपा करें. पुटकी पुलिस ने इस संबंध में बैंक मोड़ थाना को सूचना दी.
कार मिली तालाब के किनारे: शनिवार को दिन डेढ़ बजे डीएसपी अमित कुमार को फोन कर किसी ने सूचना दी कि बेकारबांध तालाब के समीप एक मारुति वैगन आर कार लावारिस खड़ी है. नंबर से पता चला कि कार घनश्याम मित्तल की है. वहां भीड़ जुट गयी. घनश्याम के पिता समेत बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचे. बेकारबांध तालाब के बीच में घनश्याम का शव तैरता दिखा. शव को निकलवा कर किनारे लाया गया. पिता समेत अन्य लोग घनश्याम के शव को देख दहाड़ मार कर रोने लगे.
पैंट सर्ट पहने घनश्याम की जेब से मोबाइल मिला. चप्पल भी किनारे लगी थी. कार में पानी की बोतल व ग्लास थी. इकलौते पुत्र की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है. शरीर पर हल्का कहीं-कहीं खरोंच मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पानी में डूबना बताया गया है.
मोबाइल कॉल डिटेल से मिलेगा सुराग
पुलिस ने घनश्याम का कॉल डिटेल निकाला. रात में आधा घंटे तक किसी से बात होने की बात आ रही है. संबंधित नंबर से पहले भी वह बात करता था या नहीं, पुलिस इस बात की जांच कर रही है. एस एंगल पर भी छानबीन की जा रही कि कहीं किसी ने घनश्याम को तालाब में तो नहीं ढकेल दिया. परिजन अभी सदमे में हैं इस कारण पुलिस ज्यादा पूछताछ नहीं कर पा रही है.
तीन को जाना था खाटूधाम
करकेंद बाजार निवासी घनश्याम धार्मिक प्रवृत्ति का युवक था. उसके पिता की साबुन की फैक्टरी है. उसकी दो बहन हैं. वह अरुण मित्तल का इकलौता पुत्र था. स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद पिता के साथ व्यवसाय में हाथ बंटा रहा था. पिता ने उसके लिए एक अलग से साबुन फैक्टरी खोलने की प्रक्रिया शुरू की थी. वह अविवाहित था. मृतक के चचेरे भाई सुनील अग्रवाल ने बताया कि घनश्याम वर्ष में दो-तीन बार खाटू जाता था. तीन अप्रैल को भी खाटू जाने के लिए घनश्याम ने हावड़ा-जोधपुर के लिए टिकट ले रखा था. अपनी वैगन आर कार से वह धूप व चप्पल खरीद बैंक मोड़ से लौटने की बात कही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement