24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड में मनमाना अंक देने पर विभावि ने लगाया अंकुश

धनबाद: विभावि ने बीएड की प्रायोगिक परीक्षा में बेहिसाब मार्क्‍स देने संबंधी परीक्षकों की मनमानी पर अंकुश लगा दिया है. इस संबंध में परीक्षा पर्षद द्वारा लिये गये निर्णय के आलोक में विवि ने अधिसूचना जारी कर दी है. पहली मई को परीक्षा नियंत्रक एलपी मिश्र के हवाले से जारी इस अधिसूचना में कहा गया […]

धनबाद: विभावि ने बीएड की प्रायोगिक परीक्षा में बेहिसाब मार्क्‍स देने संबंधी परीक्षकों की मनमानी पर अंकुश लगा दिया है. इस संबंध में परीक्षा पर्षद द्वारा लिये गये निर्णय के आलोक में विवि ने अधिसूचना जारी कर दी है. पहली मई को परीक्षा नियंत्रक एलपी मिश्र के हवाले से जारी इस अधिसूचना में कहा गया है कि अब प्रायोगिक परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक देने की स्थिति में संबंधित परीक्षक को मुहरबंद लिफाफा में अपना इस संबंध में प्रतिवेदन देना होगा. उच्च स्तरीय बैठक में प्रतिवेदन की समीक्षा के बाद ही संबंधित परीक्षार्थी का रिजल्ट जारी हो सकेगा.

क्यों आयी यह नौबत : निजी बीएड कॉलेज इस मामले में मनमाना नंबर देकर रिजल्ट को रीच कर देते थे. विवि को ऐसी शिकायत लगातार मिल रही थी. पिछले दिनों परीक्षा पर्षद की बैठक में यह निर्णय लिया गया. उक्त निर्णय का कार्यान्वयन भी शुरू हो चुका है.

यह भी हुआ निर्णय : बीएड परीक्षा 2014 की सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक परीक्षा निर्धारित परीक्षा केंद्र पर ही होंगे. केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता की शिकायत तुरंत वह परीक्षा नियंत्रक को करें, ताकि उस पर कार्रवाई हो सके.

मामले में लगातार शिकायत आ रही थी : कुलपति

कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने बताया कि बीएड की प्रायोगिक परीक्षा में मनमाना प्राप्तांक देकर रिजल्ट रीच करने की लगातार शिकायत आ रही थी, जिस पर परीक्षा पर्षद ने यह फैसला लिया है. विवि की जारी अधिसूचना का पालन हर बीएड कॉलेज को करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें