ऊपरघाट : नावाडीह थाना क्षेत्र के ऊपरघाट स्थित रांगामाटी पंचायत निवासी विश्वनाथ महतो की 19 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी का क्षत-विक्षत शव शुक्रवार को विष्णुगढ़ चटकरी-मडमो जंगल में मिला.
आरती की शादी दो मई को गोमिया थाना क्षेत्र के हुरलुंग निवासी प्रेम कुमार महतो (28) के साथ होनी थी. लड़की के पिता ने बताया आरती और प्रेम का तिलक करीब डेढ़ वर्ष पूर्व हुआ था. इसके बाद से प्रेम का घर पर आना-जान लगा रहता था. आरती के साथ इस दौरान वह अच्छे से घुल-मिल भी गया था. इधर, 28 अप्रैल की शाम प्रेम महतो घर पर आया और आरती को घुमाने के नाम पर अपने साथ ले गया, जिसके बाद आरती घर नहीं लौटी.
दो मई को इन दोनों की शादी होनेवाली थी, लेकिन आरती के घर नहीं लौटने पर ग्रामीणों ने प्रेम कुमार को मुंगो रांगामाटी के बुला कर पुलिस को सौंप दिया. लड़की के पिता ने नावाडीह थाने में इस बाबत आवेदन देकर अपनी पुत्री की हत्या की आशंका जताते हुए प्रेम कुमार पर हत्या का आरोप लगाया.