धनबाद: डीआरएम भवन के सभागार में बुधवार को धनबाद मंडल के विभिन्न स्टेशनों के टीसी व अन्य कर्मियों को अच्छे कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया. इनमें 14 पुरुष व 16 महिला कर्मी शामिल हैं. इस दौरान डीआरएम सुधीर कुमार, सीनियर डीसीएम दयानंद, डीसीएम एसके लाल, एसीएम सीएस आजाद स्नेही मौजूद थे.
सम्मानित होने वालों में धनबाद के संदीप कुमार, रवींद्र सिंह, कुमार गौरव, संतोष कुमार, गोमो के रत्न कुमार, पी शर्मा, बीबी लाल, बरकाकाना के आई अख्तर, डब्बू हाड़ी व वसंत कुमार, डालटेनगंज के टीएम टूटी, चौपन के आरके सिंह, एम सिंह व मनोज कुमार वहीं टीसी रोड़ साई के एसएस दास शामिल है. महिला वर्ग में धनबाद की ए टोप्पो, जी कुमारी, एम टीटी, एन किसपोट्टा, एबी सी, सीमा कुजूर, एस प्रधान, पी मिंज, एस सोया व गोमों की सुदेसना दे, किरण कुमारी, साधना, डी कुमारी, नूतन माला कुजूर व एबी टीरु को पुरस्कृत किया गया.