धनबाद: बुधवार को दोपहर में सिटी सेंटर के सामने सड़क की पूर्व दिशा में अतिक्रमित एक दर्जन दुकानों को एनएसयूआइ के सदस्यों ने ध्वस्त कर दिया. मौके पर टाइगर पुलिस के जवान थे, लेकिन रोकने की कोशिश नहीं की.
जब तक थाना से पुलिस टीम पहुंच पाती, एनएसयूआइ के सदस्य जा चुके थे. एनएसयूआइ जिला अध्यक्ष कुमार गौरव का आरोप है कि सभी दुकानों में शराब की बिक्री होती है. इसके वजह से रोजाना आपराधिक घटनाएं हो रही है. महिलाओं को सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है.