केंदुआ: आग व भू-धंसान खतरे को देखते हुए बुधवार को जेआरडीए के प्रबंध निदेशक सह डीडीसी दिनेश चंद्र मिश्र एवं आरएंडआर गोपाल जी ने राजपूत बस्ती का दौरा किया. मासस नेता सदानंद बोस के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. दोनों अधिकारियों ने कहा कि जान माल की सुरक्षा करना प्रशासन का दायित्व है. ग्रामीण पहले अपनी जान बचायें, उन्हें मुआवजा आदि भी मिलेगा.
डीडीसी ने कहा कि तात्कालिक रूप से अभी लोदना में बसें, फिर वहां से दूसरी जगह स्थायी रूप से बसाया जायेगा. इस पर राजपूत बस्ती के लोगों ने कहा कि बीसीसीएल पर उनलोगों को विश्वास नहीं है.
पहले मुआवजा और अच्छी जगह पर बसाये फिर वे लोग सोचेंगे. इधर डीडीसी ने बताया कि बीसीसीएल से बात की जायेगी. गोपालजी पहले भी तीन बार वहां के लोगों के साथ वार्ता कर चुके हैं, लेकिन बात बनी नहीं.