12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति-पत्नी व सास का झगड़ा पहुंचा थाना

धनबाद: दोनों कॉन्वेंट स्कूल में पढ़े हैं. दूसरे राज्य में साथ-साथ स्नातक की शिक्षा ली है. पांच-छह वर्षो से दोनों के बीच प्रेम चल रहा था. प्रेम प्रगाढ़ हुआ और जाति तथा क्षेत्र का बंधन तोड़ पारंपरिक तरीके से फरवरी माह में शादी हुई. अब दोनों एक-दूसरे को देखना नहीं चाहते. पति-पत्नी दोनों पक्षों के […]

धनबाद: दोनों कॉन्वेंट स्कूल में पढ़े हैं. दूसरे राज्य में साथ-साथ स्नातक की शिक्षा ली है. पांच-छह वर्षो से दोनों के बीच प्रेम चल रहा था. प्रेम प्रगाढ़ हुआ और जाति तथा क्षेत्र का बंधन तोड़ पारंपरिक तरीके से फरवरी माह में शादी हुई. अब दोनों एक-दूसरे को देखना नहीं चाहते. पति-पत्नी दोनों पक्षों के बीच बुधवार को महिला थाना में झड़प हो गयी. पत्नी ने पति की कॉलर पकड़ पिटाई कर दी. लड़का पक्ष बैंक मोड़ व लड़की पक्ष धैया इलाके में रहता है.

लड़का को पिता की मौत के बाद अनुकंपा पर बीसीसीएल में नौकरी मिली है. शादी के बाद से ही सास-बहू में घरेलू बात को लेकर विवाद होने लगे. लड़की को ससुराल छोड़ मैके आना पड़ा. अब पति-पत्नी में भी विवाद हो गया है. बहू अपनी सास के साथ नहीं रहना चाहती, जबकि लड़का अपनी मां को नहीं छोड़ना चाहता है. लड़की सास व पति पर प्रताड़ना का आरोप लगा रही है.

घर से मारपीट कर निकाल देने की बात कह रही थी. लड़का आरोप को गलत बता रहा था. सास की मानें तो बहू उसे घर छोड़ वृद्धा आश्रम जाने को कह रही है. ससुराल में बहू का मन नहीं लगता है. वह हिंसक हो जाती है. घर में तोड़फोड़ करने लगती है. मुहल्ले के लोग भी परेशान हैं. पति की मौत के बाद इकलौते बेटे को अनुकंपा पर नौकरी दे दी. बेटे की खुशी के लिए अंतरजातीय विवाह करा दी. अब बहू घर से निकाल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें