लड़का को पिता की मौत के बाद अनुकंपा पर बीसीसीएल में नौकरी मिली है. शादी के बाद से ही सास-बहू में घरेलू बात को लेकर विवाद होने लगे. लड़की को ससुराल छोड़ मैके आना पड़ा. अब पति-पत्नी में भी विवाद हो गया है. बहू अपनी सास के साथ नहीं रहना चाहती, जबकि लड़का अपनी मां को नहीं छोड़ना चाहता है. लड़की सास व पति पर प्रताड़ना का आरोप लगा रही है.
घर से मारपीट कर निकाल देने की बात कह रही थी. लड़का आरोप को गलत बता रहा था. सास की मानें तो बहू उसे घर छोड़ वृद्धा आश्रम जाने को कह रही है. ससुराल में बहू का मन नहीं लगता है. वह हिंसक हो जाती है. घर में तोड़फोड़ करने लगती है. मुहल्ले के लोग भी परेशान हैं. पति की मौत के बाद इकलौते बेटे को अनुकंपा पर नौकरी दे दी. बेटे की खुशी के लिए अंतरजातीय विवाह करा दी. अब बहू घर से निकाल रही है.