धनबाद: पांच से सात मई तक फाइलेरिया की दवा खिलाये जाने को लेकर सदर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सीएसची) में बैठक की गयी. अध्यक्षता करते हुए सदर प्रभारी डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया तीन दिनों तक बूथों पर एल्बेंडाजोल व डीइसी की दवा खिलायी जायेगी.
उन्होंने दवा खाने वाले व्यक्ति का नाम, पता, उम्र, संपर्क नंबर आदि को रजिस्टर में रिकार्ड के लिए दर्ज करने का निर्देश दिया. बताया कि दवा खाने से पहले लोगों को जागरूक करें. इसके बाद दवा खिलाना है. बताया कि जिले में लगभग सभी प्रमुख जगहों पर दवा खिलायी जायेगी. डॉ कुमार गौतम, जिला वीबीडी सलाहकार रमेश कुमार सिंह ने भी कर्मचारियों को कई जानकारी दी. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधन, डाटा मैनेजर आदि मौजूद थे.