धनबाद : धनबाद में मेयर का उम्मीदवार तय करने आये भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद एवं मुख्यालय प्रभारी गामा सिंह के सामने बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने जम कर हंगामा किया.
कार्यकर्ताओं का कहना था कि ऊपर से प्रत्याशी नहीं थोपा जाये. सिर्फ मंडल अध्यक्षों एवं जिला एवं प्रदेश के नेताओं से ही बातचीत न की जाये, बल्कि जमीनी कार्यकर्ताओं की भी राय ली जाये. बाद में जिला अध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ.
प्रदेश के नेता आधा दर्जन नाम लेकर रांची लौट गये हैं. उन्होंने कहा कि एक मई को प्रदेश में बैठक होने वाली है, वहीं इनमें से एक नाम तय किया जायेगा. हालांकि नगर निगम चुनाव दलीय आधार पर नहीं हो रहा है. लेकिन भाजपा चाहती है कि उसका ही कोई कार्यकर्ता मेयर बने.
रायशुमारी के लिए हीरापुर स्थित अग्रसेन भवन में भाजपा के पदाधिकारियों को बुलाया गया था. रांची से आये पदाधिकारियों से मिलने वालों में विधायक फूलचंद मंडल, ढुलू महतो, शेखर अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल सहित अन्य लोग शामिल हैं.