जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त केएन झा द्वारा जारी आदेश के अनुसार कार्मिक कोषांग का नोडल पदाधिकारी एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) बीपीएल दास को जबकि संजय सांडिल्य, धनंजय कुमार, रूप रंजन एवं मिथिलेश पांडेय को सहयोगी पदाधिकारी बनाया गया है.
कार्मिक कोषांग को मतदान दल का गठन करने तथा ऐसे कर्मी एवं अधिकारी, जो अगले छह माह के दौरान रिटायर्ड होने वाले हैं या सेवा विस्तार पर हैं, को चुनाव ड्यूटी में नहीं लगाने का आदेश दिया गया है. एडीएम (आपूर्ति) अनिल सिंह को इवीएम कोषांग का नोडल पदाधिकारी तथा डीएसओ संदीप बक्शी को सहयोगी पदाधिकारी बनाया गया है. डीटीओ रवि राज शर्मा को परिवहन कोषांग, डीइओ धर्मदेव राय को प्रशिक्षण कोषांग, डीआरडीए के निदेशक कृष्ण किशोर को सामग्री कोषांग, एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव को आदर्श चुनाव आचार संहिता कोषांग, संयुक्त आयुक्त (वाणिज्य कर प्रशासन) शिव चंद्र भगत को आय-व्यय कोषांग, नजारत उप समाहर्ता संजय सांडिल्य को प्रेक्षक कोषांग, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) बीपीएल दास को विधि-व्यवस्था कोषांग, डीआरडीए के निदेशक कृष्ण किशोर को मतदाता पत्र कोषांग तथा डीपीआरओ रश्मि सिन्हा को मीडिया कोषांग का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.