वे लोग बाहर गये लेकिन आधा घंटा बाद भी आपस में तय नहीं कर सके. तब उन्होंने उपरोक्त प्रक्रिया अपनाते हुए सीनियर सिटीजन को नीचे के तल्ले का आवास आवंटित करते हुए बाकी के लोगों को खुद लॉटरी निकालने को कहा और जैसे-जैसे जिनके नाम आते गये, वैसे-वैसे उनके नाम से क्वार्टर आवंटित कर दिया गया. सभी लोगों को बेलगड़िया में एक सप्ताह में शिफ्ट कर दिया जायेगा. बीसीसीएल ने कुल 74 लोगों की सूची दी थी जिसमें से आज 50 लोगों को क्वार्टर आवंटित कर दिया गया.
Advertisement
दोबारी कोलियरी के 50 लोगों को आवास आवंटित
धनबाद: अग्नि प्रभावित दोबारी कोलियरी के 50 लोगों को बेलगड़िया में शिफ्ट करने के लिए मंगलवार को जेआरडीए में आवास आवंटित किया गया. इनमें से 8 सीनियर सिटीजन को ग्राउंड फ्लोर पर तथा बाकी के 42 लोगों को लॉटरी निकालकर आवास दिये गये. मौके पर जेआरडीए के आर एंड आर गोपालजी, दोबारी कोलियरी के सीपीएम […]
धनबाद: अग्नि प्रभावित दोबारी कोलियरी के 50 लोगों को बेलगड़िया में शिफ्ट करने के लिए मंगलवार को जेआरडीए में आवास आवंटित किया गया. इनमें से 8 सीनियर सिटीजन को ग्राउंड फ्लोर पर तथा बाकी के 42 लोगों को लॉटरी निकालकर आवास दिये गये. मौके पर जेआरडीए के आर एंड आर गोपालजी, दोबारी कोलियरी के सीपीएम पीके मिश्र साहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
गोपालजी ने बताया कि बीसीसीएल की ओर से कहा गया था कि दोबारी कोलियरी क्षेत्र के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर पुनर्वास किया जाय. इसके आलोक में उन्होंने बीसीसीएल के वहां के प्रबंधन को लिखकर सूची मांगी. जो सूची वहां से आयी उसमें सीनियर सिटीजन को ऊपर के तल्ले में शिफ्ट करने की बात थी और युवाओं को नीचे . यह उन्हें पसंद नहीं आया. तब उन्होंने अधिकारियों एवं लाभुकों को आज बुलाया. उन्होंने सभी लोगों से खुद क्वार्टर के नंबर के अनुसार सूची बनाने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement