धनबाद: जिला के दो मॉडल स्कूलों में नामांकन के लिए रिजल्ट 26 अगस्त को जारी कर दिया गया, पर कहीं भी नामांकन प्रक्रिया शुरू नहीं हो पायी है. फलत: बच्चों से अभिभावकों तक संशय की स्थिति बनी हुई है. बच्चों में नये स्कूल में जाने की बेताबी है, वहीं अभिभावक बच्चों के घर में बैठे रहने से परेशान हैं.
दोनों मॉडल स्कूल टुंडी व गोविंदपुर में अवस्थित हैं. दोनों स्कूलों में छठी कक्षा में नामांकन के लिए 40-40 सीटें हैं. परीक्षा के आधार पर इन सीटों पर नामांकन होता है. सनद हो कि मॉडल स्कूल केंद्र प्रायोजित योजना है.
इसकी स्थापना अंगरेजी माध्यम के प्राइवेट स्कूलों के तर्ज पर हुई है. स्कूल में वार्षिक परीक्षा अप्रैल महीने में होती है. हालांकि परीक्षा लेने के लिए कोई स्पष्ट मार्गदर्शन नहीं है.