Advertisement
नक्सली बंदी को ले जीएम का कार्यक्रम टला
धनबाद : अपने साथियों की गिरफ्तारी के विरोध में 25 अप्रैल को भाकपा माओवादियों के झारखंड व बिहार बंद के मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे के जीएम केएन मित्तल शनिवार को धनबाद नहीं आयेंगे. धनबाद रेल मंडल निरीक्षण का उनका कार्यक्रम था. सुरक्षा की दृष्टिकोण से जीएम का प्रोग्राम स्थगित किया गया है. मंडल के वरीय […]
धनबाद : अपने साथियों की गिरफ्तारी के विरोध में 25 अप्रैल को भाकपा माओवादियों के झारखंड व बिहार बंद के मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे के जीएम केएन मित्तल शनिवार को धनबाद नहीं आयेंगे. धनबाद रेल मंडल निरीक्षण का उनका कार्यक्रम था. सुरक्षा की दृष्टिकोण से जीएम का प्रोग्राम स्थगित किया गया है. मंडल के वरीय अधिकारियों ने पूरे इंतजाम कर रखा था.
लेकिन अचानक बंदी बुलाने के कारण प्रोग्राम को रद्द कर दिया गया. इधर, धनबाद मंडल ने शुक्रवार की रात से सुरक्षा इंतजाम को पुख्ता कर लिया है. ट्रेनों में एस्कॉर्ट पार्टी के साथ अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गयी है. दोनों राजधानी सहित अन्य ट्रेनों के आगे पायलट इंजन चला कर रवाना किया जा रहा है. 25 अप्रैल कीमध्य रात्रि तक यह किया जायेगा. जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त रूप से गश्ती जारी है.
झारखंड और बिहार में संगठन के सदस्यों की गिरफ्तारी और साहेबगंज में कथित तौर पर नक्सली बता कर छह ग्रामीणों की गिरफ्तारी के विरोध में यह बंद आह्वान किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement