अतिक्रमण के खिलाफ पुराना बाजार में चला स्पेशल ड्राइव
धनबाद : अतिक्रमण के खिलाफ पुराना बाजार में शुक्रवार स्पेशल ड्राइव चला. नितिन ठक्कर की दुकान का शेड तोड़ने पर जम कर हंगामा हुआ. चेंबर पदाधिकारियों ने जेसीबी ड्राइवर को जम कर फटकार लगायी.
मजिस्ट्रेट से भी हॉटटॉक हुआ. मजिस्ट्रेट के गलती स्वीकार करने के बाद मामला शांत हुआ. हुआ यूं कि पुराना बाजार में शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा था. पुराना बाजार पानी टंकी से लेकर रेलवे फाटक तक अतिक्रमण हटाया गया. लगभग एक सौ दुकानों के शेड हटाये गये और नाली तक अतिक्रमण मुक्त कराया गया. रत्नेश्वर महादेव मंदिर के समीप नितिन ठक्कर की ड्राइ-फूड की दुकान है, जो अतिक्रमण मुक्त है. लेकिन जेसीबी ड्राइवर ने नितिन ठक्कर का शेड भी तोड़ दिया.
इसी मामले को लेकर हंगामा खड़ा हो गया. मजिस्ट्रेट ने कहा कि जेसीबी ड्राइवर की गलती है. उस दुकान का शेड हटाने के लिए नहीं कहा गया था. मजिस्ट्रेट के गलती स्वीकार करने के बाद मामला शांत हो गया.
इधर, पुराना बाजार चेंबर अध्यक्ष अजय नारायण लाल व सचिव मो सोहराब ने कहा कि चेंबर अतिक्रमण का समर्थक नहीं है. लेकिन इस मार्ग को रेलवे का वैकल्पिक पथ नहीं बनने दिया जायेगा. चेंबर इसके लिए पहले से आंदोलन कर रहा है और आगे भी आंदोलन करेगा.