जमशेदपुरः शहर के अधिकांश गुरुद्वारों में रविवार को श्री गुरुग्रंथ साहिब का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर श्री गुरुग्रंथ साहिब में लिखी गयी वाणी के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही रागी जत्थों ने शबद कीर्तन गायन कर संगत को निहाल किया. इस दौरान झारखंड गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत समेत कई प्रमुख लोगों को सम्मानित किया गया. कीर्तन दरबार की समाप्ति के बाद संगत के बीच लंगर वितरित हुआ.
शबद कीर्तन
तुरकी वाणी आयी, तिन सगली चिंत मिटायी…,(संसार की उत्पत्ति से संबंधित सारी बातें पवित्र श्री गुरुगं्रथ साहिब में दर्ज की गयी है, उसे गाने और सुनने से सभी तरह की चिंताएं मिट जाती हैं)… भक्ता की टेक तू ,संता की ओट तू, तू सच्चा सिरजन हारा, सतगुरु पास बेनंतिया मिले नाम अधारा…, (भक्तों को सहारा देने वाले, संतों को मदद करने वाले, तू ही सृजन कर्ता है, हे सतगुरु तेरे नाम का आधार हमें भी मिले ताकि मैं इस भव सागर को पार कर सकूं).
सोनारी गुरुद्वारा
सोनारी गुरुद्वारा में स्त्री सत्संग सभी की महिलाओ, संत रंजीत सिंह, सुधीर सिंह (दिल्ली), सुखासन सेवक जत्था के बच्चे, कवि रछपाल सिंह पाल (जलंघर), सुखदेव सिंह मीत (अमृतसर) ने कीर्तन गायन किया. मौके पर जुस्को बिजली विभाग के जीएम सरदार मनमोहन सिंह, बलवीर सिंह भोगल, अवतार सिंह सैनी, अमृता देवी, नवलजीत कौर, सत्या देवी व शांति को सम्मानित किया गया. प्रधान सुरजीत ने 50 हजार का चेक कमेटी को दिया.
साकची गुरुद्वारा
साकची गुरुद्वारा में सिख नौजवान सभा की तरफ से दोनों पहर कीर्तन दरबार सजा. शाम के कीर्तन दरबार में सतिंदर सिंह रोमी, कमलजीत कौर को सम्मानित किया गया. कीर्तन दरबार में भाई मनमोहन सिंह (गम्हरिया), भाई मंजीत सिंह (पटियाला वाले) गुरुवाणी गायन किया.