धनबाद का रोशन जूनियर मास्टर सेफ के टॉप टेन में
धनबादः बलियापुर का रोशन साव स्टार प्लस चैनल के अमूल जूनियर मास्टर शेफ के टॉप टेन में पहुंच गया है. इस सीरियल में जहां अन्य प्रतिभागियों ने तरह-तरह के लजीज खाने बनाये, दूसरे राउंड में उसने करैला का व्यंजन बना टॉप टेन में चयन हो गया है. वहीं रोशन ने बिहार एवं झारखंड का खास ठेकुआ बना कर जजेज को खुश कर दिया. वह कुममाटांड़ के पीएन मेमोरियल प्लस-टू हाइ स्कूल के वर्ग षष्टम का छात्र है. मुकुंदा निवासी शंकर प्रसाद साव का पुत्र है. धनबाद हाउसिंग कॉलोनी की हर्षिता ओझा भी स्टार प्लस के वीरा की मुख्य किरदार बखूबी निभा कर चर्चा में बनी हुई है. रोशन की सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य नरेश कुमार रवानी, धनीराम महतो, उमेश रवानी, राजेश महतो, अविनाश कुमार, मनोज कुमार, श्याम कुमार आदि शिक्षकों ने उसे बधाई दी है.