Advertisement
पांच साल के लिए फिर हो गया होर्डिग्स कंपनियों से करार
धनबाद : होर्डिग्स कंपनी स्कोप व सेलवेल के साथ बंद कमरे में एग्रीमेंट फिर से पांच साल के लिए कर दिया गया. बोर्ड में न तो होर्डिग्स कंपनियों के एग्रीमेंट का प्रस्ताव पारित हुआ और न ही चर्चा में आया. एग्रीमेंट में मोटी रकम का खेल हुआ है. यह आरोप पार्षद रुस्तम अंसारी ने लगाया […]
धनबाद : होर्डिग्स कंपनी स्कोप व सेलवेल के साथ बंद कमरे में एग्रीमेंट फिर से पांच साल के लिए कर दिया गया. बोर्ड में न तो होर्डिग्स कंपनियों के एग्रीमेंट का प्रस्ताव पारित हुआ और न ही चर्चा में आया. एग्रीमेंट में मोटी रकम का खेल हुआ है. यह आरोप पार्षद रुस्तम अंसारी ने लगाया है. मामले की निगरानी जांच की मांग की है.
क्या है मामला
वर्ष 2003 से होर्डिग्स कंपनीसेलवेल व स्कोप का नगर निगम में सिक्का चल रहा है. श्री अंसारी का आरोप है कि कुछ अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत से एग्रीमेंट का नवीकरण होता रहा. यही नहीं, टर्म पूरा होने के एक माह पहले ही एग्रीमेंट का नवीकरण करा लिया जाता था.
वर्ष 2010 में बोर्ड गठन के बाद कंपनियों को पोल खुली और दोनों कंपनियों का एग्रीमेंट रद्द हुआ. बोर्ड के निर्णय के खिलाफ होर्डिग्स कंपनियों ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कुछ मामले अभी भी कोर्ट में चल रहे हैं. इसके बाद से इन कंपनियों ने निगम को शुल्क देना बंद कर दिया, लेकिन होर्डिग्स नहीं हटाये. 31 मार्च 2015 को होर्डिग्स कंपनियों का टर्म पूरा हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement