12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शव के साथ एमडी आवास का घेराव

धनबाद : पैसे के अभाव में उचित इलाज न करा पाने के कारण माडा के रिटायर्ड सफाई सेवकों ने ज्ञानी हाड़ी की रविवार को मौत हो गयी. भोजूडीह निवासी ज्ञानी हाड़ी की मौत के बाद शव को लेकर उसके परिजनों ने सोमवार को एमडी आवास का घेराव किया. ज्ञानी की पत्नी दुलारी ने बताया कि […]

धनबाद : पैसे के अभाव में उचित इलाज न करा पाने के कारण माडा के रिटायर्ड सफाई सेवकों ने ज्ञानी हाड़ी की रविवार को मौत हो गयी. भोजूडीह निवासी ज्ञानी हाड़ी की मौत के बाद शव को लेकर उसके परिजनों ने सोमवार को एमडी आवास का घेराव किया. ज्ञानी की पत्नी दुलारी ने बताया कि उसके पति एक सप्ताह से अत्यंत बीमार थे. पास में पैसा न रहने के कारण उनका उचित इलाज नहीं हो सका. एमडी बाहर गये थे. अन्य अधिकारी उनकी सुनने तक को तैयार नहीं थे. पुत्र सुकरा ने कहा कि माडा के कारण पिता को बचा नहीं पाया.
एक सप्ताह पहले हुई है एक की मौत : कतरास निवासी रिटायर्ड सफाईकर्मी सरजू हाड़ी की मौत भी इलाज के अभाव में 14 अप्रैलको हो गयी है. आज ज्ञानी हाड़ी के शव के साथ हो रहे प्रदर्शन में यह भी मामला उठा तो 10 हजार रुपये मिलने का आदेश मिला.
दस-दस हजार तत्काल भुगतान का आदेश : माडा एमडी डॉ रवींद्र सिंह ने बताया कि ज्ञानी की मौत रविवार को हो जाने की सूचना उन्हें है. विभाग को सोमवार को दाह संस्कार के तत्काल दस हजार रुपये देने का आदेश दे दिया है. सरजू की मृत्यु के बाद आवेदन मुङो मिला है. उस परिवार को भी दस हजार रुपये मिलेगा. अपराह्न 3.00 बजे के बाद विभाग ने दुलारी को पैसा का भुगतान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें