Advertisement
ऊर्जा विभाग ने रेवेन्यू का लक्ष्य बढ़ाया
धनबाद : ऊर्जा विभाग के मुख्य अभियंता सह महाप्रबंधक धनेश झा ने इस माह का राजस्व 42 करोड़ रुपये वसूली करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है. श्री झा विभागीय पदाधिकारियों के साथ एरिया बोर्ड कार्यालय में मासिक समीक्षा बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि चूंकि पिछले माह से डीवीसी निर्बाध बिजली दे रहा […]
धनबाद : ऊर्जा विभाग के मुख्य अभियंता सह महाप्रबंधक धनेश झा ने इस माह का राजस्व 42 करोड़ रुपये वसूली करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है. श्री झा विभागीय पदाधिकारियों के साथ एरिया बोर्ड कार्यालय में मासिक समीक्षा बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि चूंकि पिछले माह से डीवीसी निर्बाध बिजली दे रहा है.
इसलिए 35 करोड़ की जगह बोर्ड मुख्यालय ने 42 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया है. उन्होंने बन रहे सब-स्टेशनों के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है. कांड्रा स्थित लाइन को भी अगले छह माह में पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि नेशनल ग्रिड से जोड़ा जाये. इसके लिए सभी पदाधिकारियों से वर्क के बारे में खाका देने को कहा. जितने भी मीटर लगेंगे, वह दरवाजा के बाहर ही लगेंगे.
इसके लिए एरिया बोर्ड से नियमित जांच के लिए लोग जायेंगे. जहां कहीं भी ऐसा नहीं देखा जायेगा, उसके लिए संबंधित जेइ, एइ जिम्मेवार होंगे. बड़े बकायेदार कंज्यूमर की लाइन काटने का निर्देश दिया. बिजली चोरी रोकने के लिए हर माह छापामारी करने व तीन हजार से अधिक या तीन माह से अधिक बकायेदार की लाइन भी काटने काटने का निर्देश दिया.
बैठक में दोनों एसी, कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार, मो असगर अली अंसारी, सहायक अभियंता आरके श्रीवास्तव, राजेश कुमार मंडल, प्रभाकर कुमार, सिद्धार्थ शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement