ठीक इसी तरह झरिया कोयलांचल के अन्य अग्नि प्रभावित क्षेत्र को चिह्नित कर आग पर काबू पाने के लिए के लिए हमने वैज्ञानिकों से वार्ता कर काम करने को कहा है. ताकि जहां तक संभव हो सके उस क्षेत्र में भी नाइट्रोजन फिलिंग करा कर, आग पर काबू पा लोगों को सुरक्षित किया जा सके.
Advertisement
झरिया आग पर काबू के लिए नाइट्रोजन फिलिंग
धनबाद: झरिया कोयलांचल की आग पर काबू पाने के लिए बीसीसीएल नाइट्रोजन फिलिंग की दिशा में काम कर रहा है. कोयला भवन में गुरुवार को जीएम समन्वय की बैठक में कंपनी के सीएमडी टीके लाहिड़ी ने कहा : नाइट्रोजन फिलिंग करने से आरएसपी कॉलेज को बचाने के लिए कुछ समय मिल गया है. ठीक इसी […]
धनबाद: झरिया कोयलांचल की आग पर काबू पाने के लिए बीसीसीएल नाइट्रोजन फिलिंग की दिशा में काम कर रहा है. कोयला भवन में गुरुवार को जीएम समन्वय की बैठक में कंपनी के सीएमडी टीके लाहिड़ी ने कहा : नाइट्रोजन फिलिंग करने से आरएसपी कॉलेज को बचाने के लिए कुछ समय मिल गया है.
लोगों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता : बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएमडी ने कहा : बीसीसीएल सिर्फ एक कोल कंपनी नहीं है. बल्कि हजारों लोगों के सपने, जीवन व देश को बेहतर करने का साधन है. कंपनी मुनाफा कमाने के साथ-साथ सतत विकास पर भी काम कर रही है. बीसीसीएल का काम सिर्फ कोयला उत्पादन करना नहीं है, बल्कि लोगों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है. 44 वीं वार्षिक रिपोर्ट में उत्पादन लक्ष्य से कंपनी ने ज्यादा उत्पादन किया है. कंपनी वर्तमान वित्त वर्ष (2015-2016) में खानों की सुरक्षा व तकनीकी विकास पर विशेष ध्यान देगी.
उत्पादन बढ़ायें, जल संरक्षित करें
सीएमडी ने सभी एरिया के जीएम को प्रथम तिमाही में लक्ष्य से ज्यादा उत्पादन करने का निर्देश दिया, ताकि अंतिम तिमाही में कंपनी पर उत्पादन का ज्यादा दबाव नहीं रहे. कोलियरी का पानी इधर-उधर बह कर नदी में न जाये, इसके लिए कुआं व तालाब बना कर पानी को स्टोर किया जाये.
ये भी थे बैठक में : निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) अशोक सरकार, निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा व मुख्यालय के मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष के अलावा सभी एरिया के महाप्रबंधक.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement