रही बात पीएचइडी तथा नगर निगम के जरिये टेंडर कराने की, तो उक्त संस्थान इसके लिए तैयार नहीं थे. उन्होंने बताया कि ई टेंडर के लिए डिजिटल साइन जरूरी है. उनके पास डिजिटल साइन तो है लेकिन वह माडा टीएम का नहीं बल्कि कार्यपालक अभियंता पीएचइडी के लिए है. बिना उसमें सुधार कराये इसका उपयोग नहीं किया जा सकता था. इन सब प्रक्रिया के कारण निविदा में देर हुई. अब निर्धारित समय पर निविदा हो जायेगी.
Advertisement
इ-टेंडर में देरी का कारण बताया टीएम ने
धनबाद. जामाडोबा जल संयत्र की मरम्मत के लिए निविदा 27 अप्रैल को होगी. इसके लिए माडा द्वारा ई टेंडर निकाला जायेगा. यह कहना है माडा के टीएम प्रमोद कुमार का. उन्होंने बताया कि निविदा में हुई देर के लिए जिम्मेवार वह नहीं, माडा की व्यवस्था रही है. माडा में ई टेंडर के लिए वर्तमान में […]
धनबाद. जामाडोबा जल संयत्र की मरम्मत के लिए निविदा 27 अप्रैल को होगी. इसके लिए माडा द्वारा ई टेंडर निकाला जायेगा. यह कहना है माडा के टीएम प्रमोद कुमार का. उन्होंने बताया कि निविदा में हुई देर के लिए जिम्मेवार वह नहीं, माडा की व्यवस्था रही है. माडा में ई टेंडर के लिए वर्तमान में कोई व्यवस्था नहीं है.
तीन साल से नहीं खुला इ निविदा सेल : टीएम ने बताया कि उन्होंने हाल ही में माडा का कार्य भार संभाला है. यहां तीन साल पहले ही सरकार की ओर से ई निविदा सेल खोलने का निर्देश दिया था. लेकिन यहां के अधिकारी इसकी जरूरत क्यों नहीं महसूस कर रहे हैं वह मुङो ज्यादा वही बता सकते हैं.
लटकाया जा रहा है एसीपी : कर्मचारियों का एसीपी, जिसे लेकर आये दिन संस्थान में हंगामा हो रहा है. मैंने इस मामले में सारी स्थिति साफ कर दी है. स्क्रिनिंग कमेटी में केस किसके चलते लटक रहा है वह देखा जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement