धनबाद: जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स की कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को पुराना बाजार के एक होटल में हुई. 12 सितंबर को आम सभा बुलाने का निर्णय लिया गया. सिंदरी का मामला जोर-शोर से उठा. एक स्वर से कार्रवाई की मांग की गयी. जिला चेंबर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सभी को शांत कराया और संगठन की मजबूती पर बल दिया. कहा कि संस्था सर्वोपरि है व्यक्ति नहीं. सिंदरी में मात्र एक ही चेंबर ’सिंदरी चेंबर ऑफ कॉमर्स‘ को ही जिला चेंबर से मान्यता प्राप्त है. जब वहां एक चेंबर है, जिसके612 सदस्य हैं.
फिर दूसरा चेंबर का गठन का कोई औचित्य नहीं. जिला चेंबर ऐसी संस्था को प्रश्रय नहीं देगी. जिला चेंबर में अध्यक्षीय प्रणाली को लेकर लोग अटकलें लगा रहे हैं. लेकिन जिला चेंबर में अध्यक्षीय प्रणाली पर किसी तरह की चर्चा नहीं हो रही है. पुरानी व्यवस्था के तहत ही चुनाव होगा. अनुशासन व संविधान संशोधन समिति को क्रियाशील किया गया है. समिति को एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है. बैठक में महासचिव राजेश गुप्ता, सुरेंद्र ठक्कर, राजेश दुदानी, ओम प्रकाश शर्मा, अशोक अग्रवाल, दीपक कुमार दीपू, शंकर अग्रवाल, विजय तुलस्यान, मनोज गुप्ता, शंकर अग्रवाल, शिवाशीष पांडेय, उपेंद्र गुप्ता, हीरा शर्मा, संजय माकन सहित 38 चेंबर के सदस्य उपस्थित थे.
तीन और नये चेंबर जुड़ेंगे : जिला चेंबर में तीन नये चेंबर कतरास रोड चेंबर ऑफ कॉमर्स, थोक वस्त्र विक्रेता संघ व बरवाअड्डा मंडी चेंबर ऑफ कॉमर्स को शामिल किया जायेगा. इसकी औपचारिकता घोषणा शुक्रवार को की जायेगी. कतरास बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स को आज मान्यता प्रदान की गयी.