धनबाद: कोयलांचल विश्वविद्यालय को लेकर टाइगर फोर्स ने गुरुवार को रणधीर वर्मा चौक पर सत्याग्रह सह संकल्प सभा का आयोजन किया. संकल्प लिया गया कि जब तक कोयलांचल विश्वविद्यालय की स्थापना नहीं होती है, तब तक टाइगर फोर्स चैन से नहीं बैठेगी.
जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह ने कहा कि कोयलांचल में विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए फोर्स गांधीवादी तरीके से आंदोलन चलायेगी. यदि तब भी मांगें पूरी नहीं हुई तो टाइगर फोर्स भगत सिंह व नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पद चिह्नें पर चलते हुए इस आंदोलन को गति प्रदान करेगी.
इस मांग के समर्थन में तीन सितंबर को बोकारो उपायुक्त के समक्ष टाइगर फोर्स धरना देगी. इस दौरान प्रखंड प्रमुख रविता देवी, हंजला बिन हक, जितेश रजवार, संरक्षक काले सरदार, डॉ कामता प्रसाद, शत्रुघ्न महतो, प्रशांत बनर्जी, अब्दुल मन्नान, बाम्पी चक्रवर्ती, भोला साव, मनीष साव, अनूप साव, मनोज चौहान, तैयब अंसारी, सुनील चौधरी, विनोद पासवान, टिंकू महतो, कैलाश गुप्ता, प्रेम महतो, गोपाल गोप, सलिम अंसारी, चंदन चौधरी, पप्पू, शरीफ अंसारी, तारिक अंसारी, दिनेश रवानी, संतोष आई, अजय दास, रणविजय सिंह, मनोज हाजरा, आजाद अंसारी, रवि सोनी आदि उपस्थित थे.