मौके पर पहुंचे ट्रैफिक सार्जेट सुनील यादव को समझा-बुझाकर साथ ले गये. जानकारी के अनुसार हटिया मोड़ से 50 मीटर आगे व पीछे ऑटो रोकना मना है.
सुनील नो पार्किग में ऑटो रोक कर सवारी उतार रहा था. ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो पकड़ लिया व थाना चलने को कहा. ड्राइवर नाराज हो गया और उसने गाड़ी में आग लगा दी.