धनबाद: श्रीनगर कॉलोनी मनईटांड़ में बुधवार को धनबाद-बोकारो इंटर स्तरीय कॉलेज शिक्षक संघ की बैठक की गयी. पांच अप्रैल को गोविंदपुर प्लस टू हाई स्कूल में नये संगठन का गठन किया गया था. मौके पर संगठन पदाधिकारियों में डॉ जेके बनर्जी को अध्यक्ष, संजय कुमार को सचिव सह मीडिया प्रभारी, डॉ पीके ठाकुर को कोषाध्यक्ष बनाया गया.
बुधवार की बैठक में यह तय हुआ कि संगठन अपने साथी स्व. चंद्रशेखर महतो के परिजनों को आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए अपने सहपाठियों के बीच राशि जुटायेगा. गत तीन अप्रैल को उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन कार्य के लिए गोविंदपुर प्लस टू हाई स्कूल आ रहे चंद्रशेखर महतो सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे.
बाद में इलाज के दौरान अस्पताल में उनका निधन हो गया. संघ इंटर काउंसिल रांची से मिल कर स्व. चंद्रशेखर महतो के परिवार की मदद की गुहार लगायेगा. साथ ही संगठन उनके परिवार की मदद में बीएसएस बालवाड़ी स्कूल धनबाद तथा गुजराती स्कूल झरिया में मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों से मिल कर आर्थिक मदद देने की अपील करेगा. बैठक में विजय साह, घनश्याम दुबे, मल्लिक महतो, दिलीप कुमार पांडेय, मो. हबीब अंसारी आदि शामिल थे.