Advertisement
सरायढेला-जामाडोबा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
धनबाद: पुलिस ने धनबाद के सरायढेला और जामाडोबा में सेक्स रैकेट संचालन का भंडाफोड़ करते हुए इस सिलसिले में बारह लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें रैकेट संचालिका, सेक्स वर्कर्स और ग्राहक शामिल हैं. छापामारी में बैंक मोड़ इंस्पेक्टर सह अनैतिक देह व्यापार रोकथाम के नोडल पदाधिकारी मो अलिमुद्दीन, धनसार थाना की एएसआइ हीरा कुमारी […]
धनबाद: पुलिस ने धनबाद के सरायढेला और जामाडोबा में सेक्स रैकेट संचालन का भंडाफोड़ करते हुए इस सिलसिले में बारह लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें रैकेट संचालिका, सेक्स वर्कर्स और ग्राहक शामिल हैं. छापामारी में बैंक मोड़ इंस्पेक्टर सह अनैतिक देह व्यापार रोकथाम के नोडल पदाधिकारी मो अलिमुद्दीन, धनसार थाना की एएसआइ हीरा कुमारी व जोड़ापोखर थाना के पुलिसकर्मी शामिल थे.
जामाडोबा से आठ गिरफ्तार : पुलिस ने मंगलवार को पहले जामाडोबा आठ नंबर निवासी सुरेश गिरि के घर में धावा बोला. यहां से सुरेश गिरि की पत्नी और सेक्स रैकेट संचालिका कुंती देवी, उसकी नाबालिग बेटी और सेक्स वर्कर रोशनी (जामाडोबा 4 नंबर), आशा देवी (जामाडोबा 2 नंबर) व मीना खातून (रमजानपुर) पकड़ी गयी. तीन ग्राहक फुसबंगला निवासी कासिम खान का पुत्र शहादत अली, पाखंडी अंसारी का पुत्र बादशाह अंसारी व जेलगोरा निवासी वीरेंद्र यादव का पुत्र अजय कुमार यादव पकड़ा गया. इंस्पेक्टर अलिमुद्दीन ने बताया एक माह से जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा आठ नंबर स्थित टाटा कर्मी सुरेश गिरि के घर में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी. पुलिस वाले घर पर नजर रख रहे थे. मंगलवार को गुप्त सूचना मिली कि दो-तीन ग्राहक घर के अंदर में गये है. 10 से 15 मिनट के अंदर महिला पुलिसकर्मी से छापामारी करवायी गयी. पुलिस बल को बाहर रखा गया. तीन युवतियां और लड़के आपत्तिजनक अवस्था में मिले. पुलिस ने वहां से दो बाइक भी जब्त की. सभी को धनबाद लाया गया.
सरायढेला से चार पकड़े गये
पुलिस अभी जामाडोबा मामले की छानबीन कर ही रही थी कि सरायढेला थाना क्षेत्र की नीलांचल कॉलोनी में देह व्यापार की सूचना मिली. तुरंत इंस्पेक्टर ने सरायढेला थाना प्रभारी को सूचना दी और स्वयं मौके के लिए रवाना हो गये. एक शानदार घर में एक युवती मिली. उसने बताया कि उसका नाम नेहा है और वह प. बंगाल से आयी है. किरण देवी उसे यहां धंधे के लिए बुलाती है. पुलिस जांच में पता चला कि मकान को अशोक शर्मा नामक एक शख्स ने किराये पर ले रखा है. वह किसी कोल ट्रांसपोर्ट में काम करता है. किरण उसकी पत्नी है. पुलिस जांच कर ही रही थी कि हीरापुर के एक इंजीनियर एस चट्टराज का किरण के पास कॉल आ गया. बातचीत के बाद वह यहां पहुंचा कि पुलिस ने दबोच लिया. जयप्रकाश नगर का जेनेरेटर व्यवसायी मनीष कुमार भी शाम रंगीन करने आते ही पकड़ा गया. पुलिस ने दोनों ग्राहक और दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement