कर्मी मो अब्बास अंसारी ने बताया कि शनिवार को अधिकारी ने मटकुरिया रेलवे कॉलोनी के क्वार्टर नंबर 790 के चारों ब्लॉक में पानी का कनेक्शन काटने के लिए कहा था. शनिवार को वह फीटर भागवत, धनेश्वर महतो, वृजनंदन के साथ मटुकिरया कॉलोनी पहुंचा और पानी का कनेक्शन काटने लगा. इस दौरान वहां पर कब्जा कर रहे लोगों ने अंसारी को पकड़ लिया. पानी टंकी से नीचे फेंकने की कोशिश की, लेकिन तब तक अन्य कर्मचारी पहुंच गये. किसी तरह से इनकी जान बच गयी. नीचे उतरे तब कई लोग इक्ट्ठा हो गये और चारों लोगों की जम कर पिटाई कर दी.
पीटे जाने के बाद वहां से चारों निकले और अपने वरीय पदाधिकारी को फोन कर सूचना दी. रेल अधिकारी ने थाना में शिकायत करने की बात कही. रविवार होने के कारण आइ ओडब्ल्यू का कार्यालय बंद रहा. उसके बाद सोमवार को सभी कर्मचारी उपस्थित हुए और अपने कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.