धनबाद: हाइवा किसी ने खरीदे और चलवा कर कमाई कर रहा कोई. तीन लोगों ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया है. ऐसे पीड़ित सात-आठ और लोग हैं. कुल मिला कर 11 हाइवा चलवाये जा रहे हैं.
फिलहाल बैंक मोड़ थाना में हाउसिंग कॉलोनी निवासी जीतेंद्र कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. हाउसिंग कॉलोनी निवासी कुणाल किशोर सिंह, ओम प्रकाश सिंह (पिता-पुत्र), दुहाटांड़ के बिरेंद्र शर्मा, श्रीराम फाइनेंस के मैनेजर(श्रीराम प्लाजा) व राहुल राज पर साजिश रच कर अमानत में खयानत का आरोप लगाया गया है.
क्या है एफआइआर में: जीतेंद्र की ओर से दर्ज एफआइआर में कहा गया है कि कुणाल उसका परिचित है. उसने कहा कि ओड़िशा में एक व्यक्ति के पास 10 हाइवा है. वह उसे बेच रहा है. हाइवा का किश्त क्लीयर है. अगर खरीदना है तो री फाइनेंस भी करवा देंगे. जीतेंद्र व अन्य लोग राजी हो गये. पूरी प्रक्रिया के बाद जिन लोगों के नाम से हाइवा लिया गया, गाड़ियां उन्हें नहीं मिली. कुणाल व अन्य गाड़ियां चलवा कर कमाई कर रहे हैं. क्योंकि लोन की प्रक्रिया के दौरान विश्वास पर सारे कागजात उन्होंने ही लिये थे. जिसके आधार पर उन्होंने हाइवा रिसीव कर लिया. जबकि फिनांस कंपनी जीतेंद्र को किस्त भरने को कह रहा है.