धनबाद: बीएड के नये स्टूडेंट्स की पढ़ाई पिछड़ रही है. नियम के अनुसार अगस्त में क्लास शुरू हो जानी चाहिए थी, लेकिन विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में अब तक नामांकन भी शुरू नहीं हुआ है.
नामांकन की नयी प्रक्रिया पर भी असमंजस की स्थिति है. पूर्व कुलपति तथा पूर्व बीएड को-ऑर्डिनेटर द्वारा इस संबंध में कॉलेजों को सिर्फ मौखिक आदेश दिया गया है कि 2013-14 सत्र से बीएड की नामांकन सूची विश्वविद्यालय के बजाय संबंधित बीएड केंद्र ही तैयार करेंगे.
आदेश की प्रतीक्षा : बीएड केंद्र प्रतीक्षा में हैं कि उक्त मौखिक आदेश का विश्वविद्यालय से नोटिफिकेशन आ जाये, ताकि वे नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर सकें. आदेश में जितना विलंब होगा, बीएड छात्रों की पढ़ाई उतनी की पिछड़ेगी. सितंबर में भी अगर नामांकन प्रक्रिया शुरू होती है तो सूची निकालने तथा नामांकन लेने में अक्तूबर माह बीत जायेगा. ऐसे में कोर्स दो माह पिछड़ना तय है.