जेइइ एडवांस की कक्षाएं 14 अप्रैल से शुरू हो रहीं हैं, जिसमें जेइइ मेन में न्यूनतम 150 स्कोर करने वाले को बिल्कुल मुफ्त कक्षाएं दी जायेंगी. ये बातें निदेशक सूर्य प्रकाश गुप्ता (एसपी गुप्ता) ने बतायी. उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी को सफलता के लिए क्लास रूम प्रोग्राम के साथ स्टडी मेटेरियल व ऑल इंडिया टेस्ट सीरीज की सुविधा मिलेगी. इस बैच के सभी विद्यार्थियों को नये जेइइ एडवांस पैटर्न से पढ़ाई करायी जायेगी.
पिछले साल 16 बच्चे जेइइ एडवांस व 74 जेइइ मेन में सफल रहे थे. इस साल 100 फीसदी सफलता का प्रयास किया जा रहा है. पिछले दो सालों में हमारी बेस्ट ऑल इंडिया रैंक 2013 मृणाल मंडल 416 रैंक रहे हैं, जो आइआइटी कानपुर में अध्ययनरत हैं और बमबम कुमार 506 रैंक के साथ आइआइटी खड़गपुर में पढ़ रहे हैं. सफलता के लिए यहां महत्वपूर्ण ट्रिक्स व टिप्स आइआइटीयन व अनुभवी फैकल्टी देते हैं. एडमिशन प्रक्रिया कक्षा नौवीं, दसवीं, 11वीं, 12वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण की शुरू हो चुकी है.