इससे ट्रेनों के परिचालन में पंचुअलिटी(नियमितता) बनी रहेगी. एडीआरएम एचके रघु ने शनिवार को मंडल रेल कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. मौके पर सीनीयर डीओएम वेद प्रकाश, सीनीयर डीइएन(सी) अभय कुमार व सीएमएस डा बीके सिंह मौजूद थे.
कहा कि बीते वित्तीय वर्ष धनबाद मंडल 103.05 मिलियन टन की लदाई और 10 हजार करोड़ की आय अजिर्त कर देश का दूसरा मंडल बन गया है. अन्य मामलों में भी मंडल की अच्छी उपलब्धि रही है. जोनल रेल सप्ताह में मंडल को 18 शील्ड कप व ट्रॉफी मिली है. यह सभी डिवीजन से ज्यादा है. जीएम ओवर ऑल इफिसियेंस शील्ड संयुक्त रूप से धनबाद व मुगलसराय मंडल को मिला है. धनबाद मंडल कम खर्च कर अधिक आय व उपलब्धि वाला मंडल है. लदाई बढ़ने व अधिक आय देने के कारण धनबाद मंडल को कई प्रोजेक्ट व राशि मिलने की संभावना है.