Advertisement
किसी की छुट्टी, कोई पत्नी को लड़ायेगा
धनबाद : नगर निगम चुनाव संभवत: मई के अंतिम सप्ताह में होगा. इसको लेकर शुक्रवार को वार्ड आरक्षण की सूची जारी की गयी. कई पार्षदों का वार्ड बदल गया है. कुछ वार्ड आरक्षित हुए हैं तो कुछ सामान्य. नयी आरक्षण प्रणाली से कई पार्षद नेता का वार्ड महिला हो गया है. वासेपुर व भूली क्षेत्र […]
धनबाद : नगर निगम चुनाव संभवत: मई के अंतिम सप्ताह में होगा. इसको लेकर शुक्रवार को वार्ड आरक्षण की सूची जारी की गयी. कई पार्षदों का वार्ड बदल गया है. कुछ वार्ड आरक्षित हुए हैं तो कुछ सामान्य. नयी आरक्षण प्रणाली से कई पार्षद नेता का वार्ड महिला हो गया है.
वासेपुर व भूली क्षेत्र के वार्ड में महिला आरक्षण को प्राथमिकता दी गयी है. पार्षद इम्तियाज खान जो वर्तमान में वार्ड नंबर 20 के पार्षद हैं, परिसीमन में इनका वार्ड 19 हो गया है. इस वार्ड को पिछड़ा महिला के लिए आरक्षित किया गया है. इसी तरह भूली के पार्षद रणजीत कुमार व अशोक यादव का वार्ड भी पिछला महिला के लिए आरक्षित किया गया है. वासेपुर क्षेत्र में प्राय: वार्ड महिला के लिए आरक्षित हैं.
वासेपुर, निशांत नगर, गुलजार बाग आदि क्षेत्र से बने वार्ड नंबर 14 को पिछड़ा अन्य के लिए आरक्षित किया गया है. पार्षद पलटू महतो जो वर्तमान में वार्ड नंबर 28 के पार्षद हैं. वार्ड परिसीमन में इनका वार्ड बदल कर 23 हो गया है. इस वार्ड को सामान्य महिला के लिए आरक्षित किया गया है. शहरी क्षेत्र की स्थिति थोड़ी बेहतर है. पार्षद निर्मल मुखर्जी जो वर्तमान में वार्ड नंबर 30 के पार्षद हैं. वार्ड के परिसीमन में उनका वार्ड बदल कर 26 हो गया है.
वार्ड नंबर 27 के पार्षद मनोरंजन कुमार का वार्ड बदल कर 28 हो गया है. इसी तरह वार्ड नंबर 32 के पार्षद मदन महतो का वार्ड 29 हो गया है. हालांकि पार्षद निर्मल मुखर्जी, मनोरंजन, अशोक पाल, मदन महतो, प्रियरंजन का वार्ड सामान्य है. मीनाक्षी सिंह का वार्ड में आज भी सामान्य महिला के लिए आरक्षित है. इसी तरह वार्ड नंबर एक के पार्षद विनोद गोस्वामी का वार्ड जेनरल था, वह अब पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित हो गया है.
इसी तरह पार्षद प्यारेलाल महतो का वार्ड बदल कर छह हो गया है. इस बार उनका पुराना वार्ड सात नंबर महिला के लिए आरक्षित हो गया है. हालांकि उनका घर सिजुआ वार्ड छह में आ गया है जो पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement