Advertisement
साढ़े पांच घंटे गुल रही बिजली
धनबाद : पाथरडीह से पीएमसीएच आने वाली डीवीसी लाइन में मेंटेनेंस के कारण शुक्रवार को पीएमसीएच सब स्टेशन से जुड़े सरायढेला सहित अन्य क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से शाम साढ़े तीन बजे तक बिजली कटी रही. हीरापुर के सहायक अभियंता प्रभाकर कुमार ने बताया किडीवीसी की शेडिंग के कारण सरायढेला, कार्मिक नगर, नूतनडीह, मुरलीनगर, […]
धनबाद : पाथरडीह से पीएमसीएच आने वाली डीवीसी लाइन में मेंटेनेंस के कारण शुक्रवार को पीएमसीएच सब स्टेशन से जुड़े सरायढेला सहित अन्य क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से शाम साढ़े तीन बजे तक बिजली कटी रही. हीरापुर के सहायक अभियंता प्रभाकर कुमार ने बताया किडीवीसी की शेडिंग के कारण सरायढेला, कार्मिक नगर, नूतनडीह, मुरलीनगर, स्टील गेट, बैंक कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्रों में प्रभाव पड़ा.
आज लगेंगे कैंप : ऊर्जा विभाग के सारे डिवीजन कार्यालयों में शनिवार को उपभोक्ता शिविर लगाया जायेगा. यह जानकारी महाप्रबंधक धनेश झा ने दी.
सांसद ने जीएम से की वार्ता : सांसद रवींद्र पांडेय ने शुक्रवार को ऊर्जा विभाग के जीएम धनेश झा को सर्किट हाउस में वार्ता की. टुंडी क्षेत्र में लोड बढ़ाने तथा ग्रामीण क्षेत्र में बिजली देने के लिए जरूरत के अनुसार एमपी फंड देने की बात कही. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी निर्बाध बिजली मिले, इसके लिए आवश्यक कदम उठायें. सांसद ने गोमिया क्षेत्र में हजारीबाग से बिजली देने की बात भी रखी. जीएम ने इसके लिए मुख्यालय से तुरंत पत्रचार करने की बात कही. श्री झा के साथ इइ( स्थापना) मो असगर अली अंसारी, गोविंदपुर के एइ समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement