19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओम बेस्को में तोड़फोड़-आगजनी

मुगमा: रेलवे वैगन निर्माण के लिए मुगमा में 50 करोड़ की लागत से खोली जा रही ओम बेस्को की फैक्टरी पर संकट के बादल गहरे हो रहे हैं. एक बार फिर मंगलवार को गोपीनाथपुर के कुछ ग्रामीणों ने निर्माणाधीन फैक्टरी पर हमला बोला. लाठी-डंडे और रॉड से लैस ग्रामीणों ने जेसीबी में तोड़फोड़ की, चहारदीवारी […]

मुगमा: रेलवे वैगन निर्माण के लिए मुगमा में 50 करोड़ की लागत से खोली जा रही ओम बेस्को की फैक्टरी पर संकट के बादल गहरे हो रहे हैं. एक बार फिर मंगलवार को गोपीनाथपुर के कुछ ग्रामीणों ने निर्माणाधीन फैक्टरी पर हमला बोला. लाठी-डंडे और रॉड से लैस ग्रामीणों ने जेसीबी में तोड़फोड़ की, चहारदीवारी ढाह दी, कर्मियों को पीटा गया और फाइलों में आग लगा दी.

क्या है मांग : ग्रामीणों के अनुसार कंपनी ने जो जमीन अधिग्रहण की है, उसमें कुछ जमीन उनकी है. उस जमीन को वापस किया जाय.

सात कर्मी घायल : हमले में सात कर्मी घायल हो गये. सिक्यूरिटी इंचार्ज एसएन शर्मा और रामखेलाड़ी का पैर, जबकि साउथ मल्लाह का हाथ टूट गया. रामकिशोर, गोवर्धन, रमेश, मुकेश महतो व राजन प्रसाद भी घायल हुए. ग्रामीणों के उग्र रूप को देख कर्मी भाग खड़े हुए.कर्मियों के आवास पर भी धावा बोला गया. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें