24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी के आठ लोगों को शक पर पकड़ा, छोड़ा

बरवाअड्डा: पुलिस ने दो बाइक व ट्वेरा कार सवार आठ व्यक्तियों को संदेह के आधार पर मंगलवार की सुबह पूछताछ के लिये हिरासत में ले लिया. इसमें मुकद्दम खान (52), सद्दीक (35), मुसलिम (32), सलमान (30), जवरेज (33), यासीन (53), सलीम (37) व चालक चांद (33) शामिल हैं. बाइक सीबीजेड का नंबर यूपी-41 वी 4421, […]

बरवाअड्डा: पुलिस ने दो बाइक व ट्वेरा कार सवार आठ व्यक्तियों को संदेह के आधार पर मंगलवार की सुबह पूछताछ के लिये हिरासत में ले लिया. इसमें मुकद्दम खान (52), सद्दीक (35), मुसलिम (32), सलमान (30), जवरेज (33), यासीन (53), सलीम (37) व चालक चांद (33) शामिल हैं. बाइक सीबीजेड का नंबर यूपी-41 वी 4421, पल्सर यूपी 70 बीजे 8717 एवं ट्वेरा का नंबर यूपी-एवी 8245 है़.

किसान चौक पर बरवाअड्डा पुलिस को इनके हाव-भाव पर संदेह हुआ. वे पुलिस के सवालों का भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये. कहा कि थाना धोमनगंज, इलाहाबाद से यहां मजदूरी करने आये हैं. झरिया अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे, पर सही पता नहीं बता सके. रिश्तेदार का फोन भी स्वीच ऑफ बता रहा था.

पुलिस को उनलोगों की बात पर विश्वास नहीं हो रहा था. पुलिस ने धोमनगंज थाना से सत्यापन कराया. बताया गया कि सभी मजदूर किस्म के लोग हैं. झरिया से भी उनके रिश्तेदार पहुंच गये. लिखित लेने के बाद देर रात सभी को छोड़ दिया गया. सभी झरिया में अपने संबंधी के पास गये हैं. बाइक व टवेरा को सत्यापन के बाद ही पुलिस मुक्त करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें