22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झांसा देकर दिल्ली में बेच दिया था किशोरियों को

धनबाद. धनबाद स्टेशन पर बुधवार को मिली लड़कियों को दलालों ने दिल्ली ले जाकर बेच दिया था. सिमडेगा और सिलीगुड़ी (प. बंगाल) की इन दोनों लड़कियों से सीडब्ल्यूसी की अध्यक्ष नीता सिन्हा ने पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ. दोनों दिल्ली से ट्रेन पकड़ कर यहां तक पहुंची थीं. जीआरपी ने दोनों को चाइल्ड […]

धनबाद. धनबाद स्टेशन पर बुधवार को मिली लड़कियों को दलालों ने दिल्ली ले जाकर बेच दिया था. सिमडेगा और सिलीगुड़ी (प. बंगाल) की इन दोनों लड़कियों से सीडब्ल्यूसी की अध्यक्ष नीता सिन्हा ने पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ. दोनों दिल्ली से ट्रेन पकड़ कर यहां तक पहुंची थीं. जीआरपी ने दोनों को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया था.
घर जाने की बात करने पर जाती थी मारपीट: पश्चिम बंगाल की सिलीगुड़ी, जलपाइगुड़ी रांगामाटी निवासी शुक्रा मिंज की बेटी खुशमी (16) ने बताया कि तीन साल पहले पड़ोस की एक महिला उसे बहला-फुसला कर दिल्ली ले गयी थी. एक फ्लैट में काम मिला. प्रताड़ना से तंग आकर चार दिन पहले वह रात को मौका देख कर घर से भाग निकली और दिल्ली स्टेशन पहुंच गयी. वहीं सिमडेगा कुरकुरा बरजोर निवासी जुनुल मुंडु की बेटी शांति (16) ने बताया कि उसके पिता गुजरात में काम करते हैं. गांव की एक महिला ने उसे दिल्ली में अच्छी नौकरी और रहने के लिए घर दिलाने का झांसा दिया. उसे (दिल्ली) के एक घर में बेच दिया. उसकी मालकिन उससे हमेशा मारपीट करती थी. चार दिन पहले वह भी मौका देख कर वह भी भाग निकली और दिल्ली स्टेशन पहुंच गयी.
संयोग से मिली दोनों दिल्ली स्टेशन पर : दिल्ली स्टेशन पर दोनों पहुंची थी. वे एक-दूसरे को नहीं जानती थीं, लेकिन किस्मत ने उन्हें मिला दिया. शांति ने खुशमी रांची के लिए ट्रेन की जानकारी मांगी तो वह बता नहीं पायी. कुछ देर दोनों ने बातचीत की, फिर एक साथ रांची जाने के लिए तैयार हो गयीं. धनबाद स्टेशन पहुंचने पर कुछ यात्रियों ने बताया कि यह झारखंड का अंतिम स्टेशन है. यहां से यह ट्रेन बंगाल जायेगी. इसके बाद वे यहां उतर गयीं. जीआरपी ने दोनों को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें