21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोकने के लिए कॉलेज प्रबंधन भी तैयार

धनबाद: मात्र 30 दिन की पढ़ाई पर पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा के विरोध में शुक्रवार को तालाबंदी रोकने के लिए पीके राय कॉलेज प्रबंधन ने जोरदार तैयारी की है. मामले कॉलेज ने सरायढेला थाना को की गयी लिखित शिकायत की प्रति गुरुवार को एसपी सहित उच्च प्रशासनिक अधिकारियों को भी दी है. छात्रों से […]

धनबाद: मात्र 30 दिन की पढ़ाई पर पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा के विरोध में शुक्रवार को तालाबंदी रोकने के लिए पीके राय कॉलेज प्रबंधन ने जोरदार तैयारी की है. मामले कॉलेज ने सरायढेला थाना को की गयी लिखित शिकायत की प्रति गुरुवार को एसपी सहित उच्च प्रशासनिक अधिकारियों को भी दी है. छात्रों से भी अपील की है कि वह छात्र हित में युवा छात्र जागरण मंच की तालाबंदी कार्यक्रम में साथ न दें.
एफआइआर की चेतावनी : प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज की दीवार गंदा करने तथा विधि-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश संबंधी मामले में वह शशि के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायेंगे.
क्लास में छात्रों से अपील : मामले में प्राचार्य डॉ वर्मा ने हर क्लास में जा-जाकर छात्रों से अपील की कि मामला उनके भविष्य से जुड़ा है. तालाबंदी वह करा रहे हैं, जिन्हें पढ़ाई-लिखाई से कोई मतलब नहीं है. ऐसे कार्यक्रम का समर्थन न करें.
नहीं होने दूंगा तालाबंदी : प्राचार्य
परीक्षा की तिथि का निर्णय कॉलेज नहीं विवि लेता है, लेकिन जिन्हें छात्र हित से कोई वास्ता नहीं रखने वाले कुछ युवक हमेशा शैक्षणिक कार्य में बाधा डालने की कोशिश करते रहते हैं. उन्होंने बताया कि युवा छात्र जागरण मंच के केंद्रीय अध्यक्ष शशि शेखर यादव को चेतावनी दे दी गयी है कि अगर उनकी कार्यशैली नहीं बदली तो उनका कॉलेज में प्रवेश करना बंद कर दिया जायेगा. उन्होंने दावा किया कि कॉलेज के अधिकांश स्टूडेंट्स आंदोलन में संघ के साथ नहीं हैं. तालाबंदी रोकने के लिए प्रशासन भी साथ देने को तैयार है.
तालाबंदी हर हाल में होगी : शशि
युवा छात्र जागरण मंच के केंद्रीय अध्यक्ष शशि शेखर यादव ने बताया कि प्राचार्य गुरुवार को क्लास में घूम-घूम कर छात्र-छात्राओं को धमका रहे थे कि वह तालाबंदी में साथ न दें. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने संकेत दिया है कि परीक्षा तिथि बढ़ेगी. उन्होंने दावा किया कि तालाबंदी हर हाल में होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें