वर्ष 2014 तक स्टॉफ बेनिफिट फंड में राजपत्रित कर्मचारियों के बच्चों को ही उच्च शिक्षा के लिए अनुदान मिलता था, लेकिन वर्ष 2015 में जारी सकरुलर के अनुसार अब अराजपत्रित कर्मचारियों के बच्चों को भी उच्च शिक्षा के लिए यह राशि मिलेगी.
Advertisement
रेल कर्मियों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए मिलेगा अनुदान
धनबाद: अब रेलवे के कर्मचारियों के बच्चे भी उच्च शिक्षा ग्रहण कर डॉक्टर, इंजीनियर, मैनेजर आदि पदों पर आसीन हो सकेंगे. रेलवे ने रेल कर्मचारियों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रतिवर्ष 18 हजार रुपया अनुदान देने जा रही है. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने सभी मंडल में आदेश जारी कर दिया है. 18 […]
धनबाद: अब रेलवे के कर्मचारियों के बच्चे भी उच्च शिक्षा ग्रहण कर डॉक्टर, इंजीनियर, मैनेजर आदि पदों पर आसीन हो सकेंगे. रेलवे ने रेल कर्मचारियों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रतिवर्ष 18 हजार रुपया अनुदान देने जा रही है. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने सभी मंडल में आदेश जारी कर दिया है.
18 हजार प्रतिवर्ष मिलेंगे : बोर्ड ने अपने आदेश में बताया है कि रेलवे कर्मचारियों के बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रतिवर्ष 18 हजार रुपया रेलवे फंड से दिया जायेगा. रेल कर्मचारियों को अपना पूरा विवरण व बच्च किस क्षेत्र में पढ़ाई कर रहा है उसकी जानकारी देनी होगी. इस वर्ष के अनुदान लेने के लिए 30 अप्रैल तक फॉर्म भरने की तिथि तय कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement