Advertisement
शिक्षा मंत्री से मिला अभिभावक महासंघ
धनबाद. फेडरेशन ऑफ झारखंड अभिभावक महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को राज्य की मानव संसाधन मंत्री नीरा यादव से मिल कर जैक व शिक्षा न्यायाधिकरण की मनमानी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा. संघ की ओर से शिक्षा मंत्री को निजी स्कूलों की मनमानी और जैक की अनदेखी के बारे में बताया गया. आरटीइ के मामले में […]
धनबाद. फेडरेशन ऑफ झारखंड अभिभावक महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को राज्य की मानव संसाधन मंत्री नीरा यादव से मिल कर जैक व शिक्षा न्यायाधिकरण की मनमानी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा. संघ की ओर से शिक्षा मंत्री को निजी स्कूलों की मनमानी और जैक की अनदेखी के बारे में बताया गया.
आरटीइ के मामले में निजी स्कूलों को खुली छूट मिली हुई है. अर्हता पूरी न करने वाले स्कूलों को भी गलत ढंग से संबद्धता दी जा रही है. इसके अलावा निजी बीएड कॉलेजों की शुल्क मनमानी पर रोक लगाने और धनबाद में कोयलांचल विवि की स्थापना आदि की मांग भी की गयी.
सदस्यों ने बताया कि अल्पसंख्यक संस्थान की आड़ में कुछ संस्थान धनबाद में किस प्रकार मनमानी कर रहे हैं. शिक्षा मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि एक सप्ताह के अंदर तमाम मामलों की छानबीन कर कार्रवाई शुरू की जायेगी. प्रतिनिधि मंडल में संघ के अध्यक्ष रणविजय सिंह, महासचिव मनोज कुमार मिश्र, अनुज कुमार पांडेय(बोकारो), भाजयुमो के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार पांडेय आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement