Advertisement
चालू सत्र से धनबाद में विभावि का रीजनल सेंटर
धनबाद : जून 2015 तक धनबाद में विभावि का रीजनल सेंटर चालू हो जायेगा. विवि की पूरी कोशिश है कि आगामी सत्र 2015-16 में धनबाद जिला के तमाम कॉलेजों का काम इसी सेंटर से हो. रीजनल सेंटर शुरू कराने की जिम्मेवारी संभाल रहे पीके राय कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीके वर्मा के साथ बुधवार को […]
धनबाद : जून 2015 तक धनबाद में विभावि का रीजनल सेंटर चालू हो जायेगा. विवि की पूरी कोशिश है कि आगामी सत्र 2015-16 में धनबाद जिला के तमाम कॉलेजों का काम इसी सेंटर से हो. रीजनल सेंटर शुरू कराने की जिम्मेवारी संभाल रहे पीके राय कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीके वर्मा के साथ बुधवार को कुलपति की लंबी बैठक हुई
. उसमें सेंटर को शुरू कराने पर रणनीति तय की गयी. इधर, नैक को लेकर विकास कार्य संबंधित मामले में एसएसएलएनटी महिला कॉलेज सहित कुछ अन्य कॉलेज के प्राचार्यो के साथ कुलपति ने अलग-अलग बैठक की. इसमें शिक्षकों के एरियर पेमेंट से संबंधित मामले में कुछ कॉलेजों में आ रही परेशानियों पर भी चर्चा हुई.
प्राचार्य आवास की मरम्मत शीघ्र : एसएसएलएनटी महिला कॉलेज प्राचार्य आवास में रीजनल सेंटर खुलना है. ऐसे में भवन की मरम्मत, निर्माण व रंगरोगन का काम एक-दो दिन में शुरू कर दिया जायेगा. इसे पूरा करने की जिम्मेवारी धनबाद के इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन ने ली है. कुलपति ने बताया कि एक माह के अंदर भवन की मरम्मत व रंग-रोगन का काम पूरा हो जायेगा. सेंटर के लिए कर्मियों की व्यवस्था भी हो चुकी है. सेंटर को-ऑर्डिनेटर के लिए कई आवेदन आये हैं, चालू होने से पहले को-ऑर्डिनेटर का चयन भी हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement