Advertisement
जांच किये बिना लौटी पीएमसीएच की टीम
गिरिडीह में असहयोग का आरोप धनबाद : गिरिडीह में नियमों को ताक पर रख कर कल-कारखाने चल रहे हैं. कारखाने के आस-पास रहने वाले लोग कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित है. पीड़ितों ने वर्ष 2013 में इसकी शिकायत मानवाधिकार आयोग के साथ राज्य सरकार से की थी. मुख्यालय ने पीएमसीएच की एक मेडिकल टीम को […]
गिरिडीह में असहयोग का आरोप
धनबाद : गिरिडीह में नियमों को ताक पर रख कर कल-कारखाने चल रहे हैं. कारखाने के आस-पास रहने वाले लोग कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित है.
पीड़ितों ने वर्ष 2013 में इसकी शिकायत मानवाधिकार आयोग के साथ राज्य सरकार से की थी. मुख्यालय ने पीएमसीएच की एक मेडिकल टीम को वहां जाकर जांच करने का आदेश दिया था. इसी के आलोक में पीएमसीएच से एक टीम बुधवार को गिरिडीह पहुंची. लेकिन वहां न सिविल सजर्न मिले, न कोई और पदाधिकारी. लिहाजा टीम के सदस्यों को वापस लौटना पड़ा.
जानकारी के अनुसार सुबह में पीएमसीएच अधीक्षक डॉ के विश्वास ने गिरिडीह के सीएस ने वार्ता कर वहां मेडिकल टीम भेजने की बात कही. डॉ विश्वास का कहना है कि गिरिडीह के सीएस इसे गंभीरता से नहीं लिया, वहां टीम गयी लेकिन उसे प्रभावित जगहों पर नहीं ले जाया गया. सीएस के कार्यालय में टीम काफी देर तक रही, लेकिन सीएस नहीं आये. टीम के सदस्यों ने वापस लौट कर इसकी जानकारी पीएमसीएच प्रबंधन को दी है. ज्ञात हो कि वर्ष 2013 में भी वहां पीएमसीएच की टीम गयी थी, लेकिन सहयोग नहीं मिला था. टीम में हड्डी रोग विभाग के डॉ डीपी भूषण, नेत्र रोग के डॉ बीबी महतो, पीसीएम के डॉ रवि भूषण, शिशु रोग में डॉ अविनाश कुमार, दंत रोग में डॉ एफ आजम शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement