24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डय़ूटी से गायब मिलीं चिकित्सक, वेतन रुका

धनबाद: जोनल मलेरिया पदाधिकारी (जेडएमओ) डॉ अभय प्रकाश ने महुदा स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. यहां दो चिकित्सक की पोस्टिंग है, उन्होंने पाया कि दोनों गायब हैं. जानकारी लेने पर पता चला कि एक डॉक्टर मिशन इंद्रधनुष में लगे हैं. वहीं दूसरी महिला डॉक्टर मीनू माया बिना सूचना के डय़ूटी से गायब थीं. पदाधिकारी […]

धनबाद: जोनल मलेरिया पदाधिकारी (जेडएमओ) डॉ अभय प्रकाश ने महुदा स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. यहां दो चिकित्सक की पोस्टिंग है, उन्होंने पाया कि दोनों गायब हैं. जानकारी लेने पर पता चला कि एक डॉक्टर मिशन इंद्रधनुष में लगे हैं. वहीं दूसरी महिला डॉक्टर मीनू माया बिना सूचना के डय़ूटी से गायब थीं. पदाधिकारी ने डॉ मीनू का वेतन रोकने व शो-कॉज करने का आदेश दिया. सीएस ने तत्काल कार्रवाई कर दी. दरअसल, पदाधिकारी धनबाद में मलेरिया को लेकर सीएस से बैठक करने आ रहे हैं. रास्ते में उन्होंने महुदा का औचक निरीक्षण कर लिया.
सहियाओं के बकाया का होगा भुगतान
डॉ प्रकाश ने बताया कि सहियाएं काफी मेहनत करती हैं. इसलिए दो वर्षो से जो क्लेम बकाया है, उसका भुगतान किया जायेगा. जो सहिया गर्भवती महिला की जांच करेगी, उसे पंद्रह रुपये दिये जायेंगे. वहीं पॉजिटिव पाये जाने पर पूर्ण उपचार करने पर 75 रुपये दिये जायेंगे. पहले पांच रुपये ही मिलते थे. सहिया दो सौ रुपये से अधिक क्लेम नहीं कर पाती थी, लेकिन उस बाध्यता को भी खत्म कर दिया गया है.
हर गर्भवती की मलेरिया जांच अनिवार्य
डॉ प्रकाश ने बताया कि हर गर्भवती महिला को मलेरिया जांच करना अनिवार्य है. उन्होंने सीएस को निर्देश दिया कि सहियाओं के माध्यम से हर गर्भवती महिला को चिन्हित कर मलेरिया की जांच करायें. बताया कि जिले में मलेरिया के कारण किसी भी जच्च व बच्च की मौत नहीं होनी चाहिए. ऐसी रिपोर्ट आने के बाद संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई होगी. कहा कि जांच के लिए जिले को पर्याप्त मात्र में स्लाइड दिये गये हैं. दवा की भी कमी नहीं है. ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकेटेड मच्छरदानी को लेकर उन्होंने कहा यह केंद्र सरकार से आती है, लेकिन एक वर्ष से नहीं आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें