धनबाद: धनबाद बार एसोसिएशन की आपात बैठक सोमवार को बार अध्यक्ष कंसारी मंडल की अध्यक्षता में हुई. निर्णय लिया गया कि बार के पूर्व संयुक्त सचिव व वरीय अधिवक्ता आरके लाला तथा श्यामा दास मुखोपाध्याय के असामयिक निधन पर बार के सभी वकील अपने को न्यायिक कार्य से अलग रखेंगे. इसकी एक प्रति प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सत्येंद्र कुमार सिंह को भी प्रेषित कर दी गयी.
सोमवार की सुबह 11 बजे आरके लाला का पार्थिव शरीर को उनके आवास जय प्रकाश नगर से बार परिसर में लाकर रखा गया. जहां सैकड़ों वकीलों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये. बाद में सभी वकील कोर्ट कार्य में शामिल नहीं हुए. जिससे हजारों वादों की सुनवाई नहीं हो सकी.
मटकुरिया श्मशान घाट पर उनका शव का अंतिम संस्कार किया गया. श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में महा सचिव देवी शरण सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष समर श्रीवास्तव, ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, ब्रज किशोर, अहमद हुसैन अंसारी, राधेश्याम गोस्वामी, प्रयाग महतो, संजीव सोमानी, मेघनाथ रवानी, पीयूष तिवारी, मधुसूदन चक्रवर्ती, केडी शर्मा, सोमनाथ चौधरी, चक्रवर्ती ओझा, दिलीप चक्रवर्ती, शमीम अहमद, सरफराज अहमद राजा, राय अरूण शर्मा, एमके राकेश, सीएस सिंह, हृदय रंजन पांडेय, सतीश चंद्र झा, सुबोध कुमार, साधुशरण पांडेय, पीके भट्टाचार्या, सहदेव महतो, बीबी महतो, अमित कुमार सिंह, पुष्पा सिंह, शहनाज बिलकिस, लोकामुद्रा चक्रवर्ती, सपन मुखर्जी, भागीरथ राय, एसके निराला, अरविंद कुमार सिन्हा, पंकज कुमार गुप्ता, सुरेश प्रसाद भारद्वाज, मौसमी दास, परमेश्वर बारी ,चित रंजन झा, पीके भट्टाचार्य(पल्टू दा) आदि शामिल हैं.